अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा की आर्थिक स्थिति खराब, शहर के विकास का नियोजन संभव नहीं

मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे का कहना, ‘मिट द प्रेस’ में की बेबाक चर्चा

अमरावती /दि.5– अमरावती मनपा की आर्थिक स्थिति खराब है. तंगी में मनपा घिर जाने से विविध शासकीय योजना की निधि में आवश्यक विकास काम किए जा रहे हैं. लेकिन शहर शहर में में अगर कोई बड़ा प्रकल्प लाना हो तो उससे पहले मनपा को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना होगा. उसके बगैर बड़े विकास काम का नियोजन संभव नहीं है. यह बात निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने कही.
‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नेहरू मैदान में स्थित टाउन हॉल की जगह पर बचत समूह के लिए मॉल बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास निगमायुक्त कलंत्रे ने कहा कि प्रशासन चलाते समय स्वास्थ्य व शिक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए. वर्तमान में मनपा क्षेत्र में 17 स्वास्थ्य केंद्र है. वहां गरीब तबके के लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है. इस स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में भी पहल कर रहे हैं. निगमायुक्त ने कहा कि जिस तरह मनपा के अस्पतालों में गरीब तबके के लोग आते हैं, उसी तरह मनपा की शालाओं में भी सर्वसाधारण परिवार के विद्यार्थी ही पढ़ते हैं. उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मनपा मनपा की शालाओं का दर्जा सुधारना जरूरी है. स्वच्छता के मुद्दे पर बोलते हुए निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता कायम रखने में दो बड़े काम करने पड़ते है. कचरा संकलन व ट्रांसपोर्ट करना, कचरा संकलन करने में कुछ खामियां हैं. वहीं कचरा ट्रांसपोर्ट करने के बाद कंपोस्ट डिपो में पुराने और नए कचरे पर प्रोसेसिंग का काम भी फिलहाल चल रहा है. निगमायुक्त ने यह स्वीकार किया कि अनेकों इलाकों में नाली सफाई का, कचरा नियमित रूप से नहीं हटाए जाने से नाली ब्लॉक हो गईं. ठेकेदारों के भी बिल समय पर नहीं मिले, उनकी व्यवस्था चरमरा जाती है.

* ट्रैफिक जाम का पर्याय चौडे मार्ग नहीं
निगमायुक्त कलंत्रे ने कहा कि अमरावती मनपा क्षेत्र में नागरिकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. विशेष यह कि मनपा की सीमाओं का एक छोर बडनेरा में तो दूसरा रहाटगांव में. ऐसी जगहों पर नागरिकों को सभी सुविधाएं उनके ही स्थानों पर अगर मिल जाए तो उनका शहर में आना कम होगा. शहर में बार-बार ट्रैफिक जाम के लिए सड़क चौड़ीकरण पर्याय नहीं, बल्कि काउंटर मैनेजमेंट जरूरी है. शहर के हृदयस्थल से दूर बसे परिसर में मॉल स्थापित कर वहां लोगों के लिए सभी जरूरतमंद सुविधाएं उपलबध हुई, तो उनका शहर के मुख्य बाजारपेठ में आना कम होगा. इसके साथ ही उन्होंने हय भी बताया कि जल्द ही वे हॉकर्स जोन की समस्या भी हल करेंगे.

Back to top button