अमरावती/दि.17 – गत रविवार को गाडगे नगर स्थित एक अपार्टमेंट में खेलते समय 4 साल का बच्चा कुएं में गिर गया था. जिसे बचाने क लिए उसके पिता ने भी कुएं में छलांग लगा दी थी. लेकिन उसी जानकारी दमकल विभाग को पता चलते ही तुरंत दमकल के एक दस्ते ने मौके पर पहुंच चंद मिनटो में पिता-पुत्र को सही सलामत बाहर निकाला था. इस बेहतरीन कार्रवाई को लेकर मंगलवार को दमकल विभाग की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को शाम 7 बजे के दौरान अभिनव कॉलोनी स्थित साईतीर्थ अपार्टमेंट निवासी मनस्वी मानकर (4 वर्ष) यह खेलते-खेलते कुएं में गिर गया. तभी उसके पिता मनीष सावरकर की नजर पडते ही अपने कलेजे के टुकडे को बचाने वह भी कुएं में छलांग लगा बैठै. लेकिन कुएं की गहराई इतनी थी कि दोनो का बाहर निकलना मुश्किल हो चुका था. तुरंत शोरशराबा हुआ और दमकल विभाग को जानकारी दी गई. महज चार मिनटों में दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. अपनी जान की परवाह न करते हुए उन कर्मियों ने भी कुएं में छलांग लगाई. पश्चात पुत्र को सही सलामत बाहर निकाला गया. उत्कृष्ठ कार्य के चलते पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्बारा अभिषेक निंभोरक, सूरज लोणारे, अमोल साळुंखे, हर्षद दहातोंडे, को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया है. वहीं दूसरी ओर मनपा आयुक्त प्रशात रोडे ने भी दमकल विभाग के कामकाज की सराहना कर उनका हौसला बढाया. पश्चात महापौर चेतन गावंडे ने बेहतरीन कार्य हेतु सम्मानित करते हुए मार्गदर्शन किया.