अरणी मंथन से अग्नि हुई प्रज्वलित
इतवारा बाजार बालाजी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू, आज होगा मूर्तियों का जलाधिवास
अमरावती/दि. 18– इतवारा बाजार स्थित श्री बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी तथा अन्य मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बुधवार को आचार्य पंडित श्री संतराम त्रिपाठी तथा उनके सहयोगियों के मंत्रोच्चार से धार्मिक अनुष्ठान की कडी में बुधवार को अरणी मंथ से अग्नि प्रज्वलित कर होम हवन की शुरूआत हुई.
नौ दिवसीय धार्मिक आयोजनों की मंगलवार से विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरुआत हुई. तडके सभी यजमान पूजा में सम्मिलित हुए. पूरे विधि के साथ पहले चरण के पूजा की शुरुआत 9 बजे से हुई. प्रात: वेला में देवी-देवताओं की स्थापना यज्ञशाला में हुई. द्वितीय सत्र की शुरुआत 3 बजे से हुई. द्वितीय चरण में याज्ञिक ब्राह्मणों द्वारा अरणी मंथन के पश्चात कुण्ड में अग्नि स्थापना के साथ याज्ञिक कार्य शुरू हुआ. बालाजी मंदिर परिसर के प्रांगण में मुख्य यजमान महेश साहू, पत्नी पारूल साहू, नरेश साहू संग पत्नी सुचित्रा साहू, मयूर रतनलाल साहू संग पत्नी रश्मि, मनीष चंदूलाल गुप्ता संग पत्नी रोशनी, प्रवीण नंदकिशोर साहू संग पत्नी अंकिता, पंकज साहू संग रोशनी गुप्ता के अलावा सिद्धेश महेश साहू ने आचार्य पंडित श्री संतराम त्रिपाठी की अगुवाई तथा मार्गदर्शन में पंडित सर्वश्री राजकिशोर द्विवेदी, विजयकांत पाण्डेय, धर्मराज पाण्डेय, राजीव गौतम, योगेंद्र पाण्डेय, धीरज त्रिपाठी, राजीव नयन वाजपेयी, गणेश तिवारी, रामानुज अवस्थी, मनोज तिवारी, धनंजय शास्त्री तथा बालाजी मंदिर के पंडित धनंजय पाण्डेय ने सभी के हाथों विधिवत पूजा कर अरणी मंथन के द्वारा अग्नि स्थापना कर यात्रिक कार्य किया. इस अवसर पर बडी संख्या में भक्त तथा समाजबंधु सहित विश्वस्त अजय बाबूलाल साहू, घनश्याम बाबूलाल साहू, अनिल भोजराज साहू, एड. तुलसीराम पूरणलाल गुप्ता, सुंदरलाल लटोरे साहू, संतोष सुखलाल गुप्ता, सुनील भगवानदास दहेले, राजेश हेमराज साहू, राजेश कल्लूप्रसाद साहू, मनीष गुप्ता, नरेश देवीदास साहू, नीलेश रतनलाल गुप्ता, केशव रमेश साहू, अतुल मदनलाल पटेरिया, पंकज प्रेमचंद गुप्ता, पंकज नंदकिशोर साहू, मंटूलाल बलदेवप्रसाद साहू, अमित विनोद साहू तथा मुन्ना गुप्ता, दीपक गुप्ता, किशोर गुप्ता, रोहित दहेले, पंकज साहू, राज साहू, विक्की गुप्ता, राजेंद्र पटेरिया, भागीरथ अहरवार, सूरज बजेरिया, आकाश बसेरिया, अंकेश गुप्ता, राजू श्रीनाथ, प्रेमेंद्र बसेरिया, राजेश सरवैया, नरेश गुप्ता, मदनलाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, रवि साहू, मुकेश साहू, राकेश साहू, सचिन साहू, विजय साहू, कौशल जतारिया, जयंत, तन्मय, अभय साहू, सुधीर साहू, मनोज चढार, कैलाश साहू, मुकेश नन्हा, श्याम साहू, शंकर साहू प्रमुखता से उपस्थित थे. पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी अर्थात गुरुवार 18 जनवरी को प्रात:बेला में पूजन एवं पाठ, सायंकाल की बेला में आहूतियों एवं मूर्तियों के जलाधिवास कार्य सम्पन्न होंगे. भक्तों से इस पावन अवसर का लाभ उठाने का आवाहन आयोजकों की ओर से किया गया है.