अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ उडानपुल के नीचे लगाई जानेवाली आग से सौंदर्यीकरण को क्षति

अनेक बार कार्रवाई करने के बावजूद घूमंतू डेरा जमाकर जलाते है चूल्हा

* प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग
अमरावती /दि. 6– राजापेठ उडानपुल के नीचे पिछले कुछ माह से रंगरोगन का काम जारी है. लेकिन यहां डेरा जमाए बैठे घूमंतू चारों तरफ गंदगी के साथ वहीं चूल्हा जलाकर खाना बनाते है और कचरों के ढेर को आग लगाते है. जिससे किए जा रहे सौंदर्यीकरण के काम को क्षति पहुंच रही है. परिसर के नागेश चंद्रकांत आगुटले ने प्रशासन से संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है.
नागेश आगुटले ने कहा है कि, राजापेठ उडानपुल के रंगरोगन का काम पिछले कुछ माह से शुरु है. लाखों रुपए खर्च कर रंगरोपन का काम किए जाने से परिसर सुंदर और सुशोभित दिखाई देता है. लेकिन घूमंतूओं का डेरा और कुछ गैर जिम्मेदाराना नागरिकों द्वारा इस उडानपुल के पीलर के पास भारी मात्रा में कचरे का ढेर जमा किया जाता है. कचरे के ढेर को वहां रहनेवाले घूमंतूओं द्वारा जलाया जाता है. साथ ही कुछ व्यवसायी भी वहां गंदगी करते है. इस कारण कुछ दिन पूर्व रंगरोगन किए गए पीलर को फिर से काले ढब्बे होने लगे है. साथ ही शाम के समय आग लगाने से परिसर के नागरिकों को तथा वाहन चालकों को धुएं की परेशानी झेलनी पडती है. सौंदर्यीकरण कायम रखने और संबंधितों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की मांग नागेश आगुटले ने की है.

Back to top button