अमरावतीमुख्य समाचार

धारणी के बाजार में जानबुझकर लगायी गयी थी आग

दुकानदारों ने लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – बीते शुक्रवार की सुबह करीब ३ बजे धारणी शहर में बस स्थानक के सामने लगाये गये हाट बाजार में अचानक आग लग गयी थी. जिसमें ३३ दूकानें जलकर खाक हो गयी थी और प्रभावित दूकानदारों का करीब ४ करोड रूपयों का नुकसान हुआ था. इन व्यापारियों ने अपनी जली हुई दूकानों में कुछ संदेहास्पद वस्तुएं देखने के बाद पुलिस थाने पहुंचकर आरोप लगाया है कि, यह आग शॉर्टसर्किट की वजह से अचानक नहीं लगी, बल्कि किसी ने जानबूझकर यह आग लगायी थी. ऐसे में अब इस मामले को अलग मोड मिलता दिखाई दे रहा है और धारणी पुलिस इस आरोप को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच कर रहीं है.

Back to top button