अमरावती

कोरोना वैक्सीन स्टोअरेज साहित्य की पहली खेप अमरावती पहुंची

मनपा में लाये गये तीन आईस लाईन्ड रेफ्रीजरेटर

  • पहले चरण में 3349 स्वास्थ्य सेवकों का होगा टीकाकरण

अमरावती/दि.15 – विगत आठ माह से सभी लोग बडी आतूरता के साथ कोरोना वैक्सीन की प्रतिक्षा कर रहे थे और अब यह प्रतिक्षा खत्म होने में है. क्योंकि अब कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जबर्दस्त तैयारियां शुरू की गई है. जिसके तहत कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने और उपलब्ध होनेवाली कोविड वैक्सीन को सुरक्षित ढंग से रखने हेतु व्यापक नियोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर लोगोें में उम्मीद बंधती नजर आ रही है कि, अब शायद कोविड वैक्सीन बहुत जल्द उपलब्ध होने जा रही है. ज्ञात रहे कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में 36 सरकारी व 212 निजी अस्पताल व दवाखाने है. इन सभी अस्पतालों में काम करनेवाले 3 हजार 349 हेल्थ वर्कर्स को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. जिसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. जो जारी माह के अंत तक चलेगा.
बता दें कि, कोविड वैक्सीन को एक निश्चित तापमान पर रखना जरूरी बताया जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण अभियान में कोल्ड स्टोअरेज की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है और प्रशासन द्वारा इस समय कोल्ड स्टोअरेज की व्यवस्था करने हेतु तमाम आवश्यक संसाधन जुटाये जा रहे है. जिसके पहले चरण में अमरावती महानगरपालिका को तीन आईस लाईन्ड रेफ्रिजरेटर की पहली खेप सोमवार को प्राप्त हुई है. इसमें से हर रेफ्रिजरेटर की क्षमता 220 लीटर की है. साथ ही आगामी कुछ दिनों में ऐसे कुछ और रेफ्रिजरेटर अमरावती मनपा को उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कोरोना टीकाकरण अभियान हेतु आवश्यक सभी साहित्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा चरणबध्द ढंग से उपलब्ध कराने शुरू किये गये है. ऐसी जानकारी मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली है.
बताया गया है कि, फिलहाल यह स्पष्ट है कि, कोरोना के लिए निश्चित रूप से कौनसी वैक्सीन दी जायेगी अथवा किसी वैक्सीन के कितने डोज लगाये जायेंगे. लेकिन यह तय है कि, इस समय चार कंपनियों द्वारा कोविड वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा है और इन वैक्सीन का परिक्षण फिलहाल अंतिम चरण में चल रहा है. जिसमें इस वैक्सीन के इफेक्ट व साईड इफेक्ट आदि स्पष्ट हो जायेंगे. लेकिन इस वैक्सीन के उपलब्ध होने से पहले जो तैयारियां करनी है, वे तमाम तैयारियां निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण की जा रही है. ऐसी जानकारी मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, टीकाकरण पूर्व समीक्षा व पूर्व तैयारियां जिस रफ्तार के साथ चल रही है, उसे देखते हुए पूरी उम्मीद है कि, आगामी समय में जल्द ही कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी. जिसके बाद अमरावती मनपा क्षेत्र में चार चरणों के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. जिसके पहले चरण में 3349 स्वास्थ्य सेवकों को यह वैक्सीन लगायी जायेगी. जिनमें अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित 36 सरकारी दवाखानों व 212 निजी दवाखानों के डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल स्टाफ का समावेश रहेगा. इसके बाद दूसरे चरण में पुलिस, राजस्व एवं होमगार्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को फ्रंटलाईन वर्कर्स के तौर पर यह वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेगी. पश्चात तीसरे व चौथे चरण में सामान्य लोगों का टीकाकरण किया जायेगा.

को-विन ऍप पर होगा टीकाकरण हेतु पंजीयन

कोरोना टीकाकरण अभियान को अनिवार्य नहीं, बल्कि ऐच्छिक रखा गया है और यह टीका लगवानेवाले हर एक व्यक्ति का पंजीयन किया जायेगा. इस हेतु विशेष रूप से ‘को-विन’ नामक ऍप विकसित किया गया है. इस ऍप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जिसके बाद इस ऍप पर कोविड वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इन तमाम तैयारियों के बीच अब इस वैक्सीन के उपलब्ध होने की प्रतिक्षा की जा रही है.

अब आयेगा वैक्सीन कैरियर व चिल्ड बॉक्स

कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होते ही उसका स्टोरेज बडी सतर्कता व सावधानी के साथ करना होगा. साथ ही वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु विशिष्ट तापमान भी मेंटेन करना होगा. फिलहाल अमरावती मनपा को तीन आईस लाईन्ड रेफ्रिजरेटर प्राप्त हो चुके है. साथ ही जल्द ही कुछ अन्य रेफ्रिजरेटर सहित वैक्सीन कैरियर व चिल्ड बॉक्स प्राप्त होंगे. स्टोअरेज व टीकाकरण से संबंधित नियोजन पूर्ण होते ही कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुचेंगी.

डोज आधारित स्टोअरेज व्यवस्था

कोरोना के खिलाफ सबसे पहले कौनसी वैक्सीन उपलब्ध होगी, और किस वैक्सीन के कितने डोज रहेंगे, इस पर निर्णयात्मक चर्चा व मंथन चल रहा है. इस वैक्सीन के जितने डोज होंगे, उतनी ही स्टोअरेज की व्यवस्था करनी होगी, इस फार्म्यूले के तहत कोरोना वैक्सीन का स्टोअरेज किया जायेगा. जिसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

Related Articles

Back to top button