कंवरधाम में पहुंची राजस्थानी पत्थरों की पहली खेप
संतजनों की प्रमुख उपस्थिति में हुआ शीलापूजन का अनुष्ठान
* राजस्थानी पत्थरों से बनेगा संतश्री का भव्य-दिव्य मंदिर
अमरावती/दि.11– समूचे विश्व में बसे सिंधी समाज बंधूओं के आराध्य अमर शहीद संत कंवररामजी का भव्य-दिव्य मंदिर समिपस्थ भानखेडा रोड स्थित जरवार में संत कंवरधाम के रुप में साकार होने जा रहा है. जिसके लिए लगने वाले राजस्थानी पत्थरों की पहली खेप आज राजस्थान के बंसी पहाडपुर (बयाना) से अमरावती पहुंचा. पत्थरों की पहली खेप लेकर पहुंचे ट्रक का संत कंवरधाम के विश्वस्तों द्बारा स्वागत किया गया और संत कंवरधाम में संत साई युधिष्ठिरलाल साहिब, संत साई जश्नलाल साहिब, संत साई राजेशलाल साहिब व संत साई डॉ. संतोषकुमार महाराज की प्रमुख उपस्थिति में ट्रक से पत्थरों को उतारकर शीलापूजन का अनुष्ठान पूर्ण किया गया.
इस समय पं. महेश शर्मा व पं. दिपक शर्मा ने शीलापूजन का धार्मिक विधि विधान पूर्ण कराया. इस अवसर पर संत कंवरधाम के विश्वस्तों सहित शहर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि, अयोध्या में साकार हो रहे श्रीराम मंदिर में भी बंसी पहाडपुर से निकलने वाले पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है और उन्हीं पत्थरों का प्रयास संत कंवरधाम में बनने वाले भव्य-दिव्य मंदिर के निर्माण में किया जाएगा. जिसके तहत आज 400 टन राजस्थानी पत्थरों की पहली खेप बयाना से अमरावती स्थित जरवार में पहुंची है. जहां पर जल्द ही संत कंवरधाम के रुप में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के भव्य-दिव्य मंदिर का निर्माण शुरु होगा.