दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.३ -समीपस्थ येवदा गांव में रविवार २ अगस्त को एक ६५ वर्षीय महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसके चलते अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचे हुए येवदा शहर का नाम भी कंटेनमेंट झोनवाले इलाके की सूची में आ गया है. जानकारी के मुताबिक पेठपुरा परिसर निवासी इस महिला का अकोला के जिला सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही पेठपुरा परिसर को कंटेनमेंट झोन घोषित करने के साथ ही यहां पर सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही येवदा गांव में कोरोना का पहला मरीज पाये जाने के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित कर आशा सेविकाओं व स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये. इस बैठक में दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय पाटिल, डॉ. खालीद, जिप सदस्य वंदना करूले, थानेदार बालकृष्ण पावरा, दुय्यम थानेदार प्रणिल पाटिल, प्रदीप देशमुख, उपसरपंच नईमभाई जमादार, प्रशासक अनुप कुलकर्णी, ग्रामसेवक निरंजन गायगोले, तलाठी कल्पना कासारकर, शिल्पा रायबोले व गौरव सुरपाटणे आदि उपस्थित थे.