डफरिन की नई इमारत में हुई पहली प्रसूति
नई इमारत को रुग्णसेवा हेतु किया गया कार्यान्वित

अमरावती/दि.29- स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल यानि डफरिन हॉस्पिटल की नई इमारत आखिरकार रुग्णसेवा हेतु कार्यान्वित हो गई. जहां पर सोमवार 28 अप्रैल को पहली प्रसूति सफलतापूर्वक हुई और शहर के पठान चौक परिसर में रहनेवाली सदफ महेवीश नामक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इस समय वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार व अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अरुण सालुंके ने इस महिला का स्वागत किया.
बता दें कि, जिला स्त्री अस्पताल की पुरानी इमारत में अपर्याप्त सुविधाएं रहने की बात को ध्यान में रखते हुए करीब 55 करोड रुपए खर्च कर नई इमारत का निर्माण किया गया था. जिसका उद्घाटन सितंबर 2024 में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथों किया गया. पश्चात फरवरी माह में अस्पताल का प्रशासकीय विभाग नई इमारत में स्थलांतरित हुआ. परंतु कुछ छिटपूट कामों के चलते यह इमारत रुग्णसेवा हेतु कार्यान्वित नहीं हुई थी. इसी दौरान जिलाधीश सौरभ कटियार ने विगत दिनों इस नई इमारत का मुआयना करते हुए यहां पर अप्रैल माह से रुग्णसेवा शुरु करने हेतु शेष बचे सभी कामों को तत्काल पूरा करने का निर्देश जारी किया था. जिसके चलते आखिरकार यह नई इमारत रुग्णसेवा हेतु कार्यान्वित कर दी गई.
* उद्घाटन के बावजूद नई इमारत में कुछ छिटपूट काम बचे हुए थे. जिन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है और सोमवार को यहां पर एक गर्भवती महिला की प्रसूति कराई गई. यह प्रसूति पूरी तरह से नार्मल रही और इस गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.
– डॉ. विनोद पवार
वैद्यकीय अधीक्षक
* नई इमारत में भरपूर सुविधाएं
जिला स्त्री अस्पताल की नई इमारत में 57 बेड वाला नवजात शिशु कक्ष है. साथ ही 8 ऑपरेशन थिएटर है. जिसमें दो आपातकालिन कक्ष है. इसके अलावा 2 लेबर रुम व 6 वॉर्ड है. कुछ वॉर्डो में 40 बेड रहेंगे तथा कुछ वॉर्डो में 30 बेड की क्षमता है. साथ ही इस इमारत में 10 बेड वाला आईसीयू कक्ष भी है और इस इमारत की क्षमता 400 बेड की है. इस इमारत के क्रियान्वित हो जाने के चलते अब पुरानी इमारत में होनेवाले मरीजों के हाल-बेहाल पर लगाम लगेगी.