9,454 विद्यार्थियों को दिया गया वैक्सीन का पहला डोज
विद्यार्थियोें के टीकाकरण शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती/ दि.10– मनपा व्दारा 12 से 14 व 15 से 18 आयुगट वाले विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविर अभियान का आयोजन किया गया था. जिसमें अब तक 12 से 14 आयुगुट के 9,454 विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया जिसका प्रमाण 42 प्रतिशत रहा.
12 से 14 वर्ष के आयु वाले 811 विद्यार्थियों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया जिसका प्रमाण केवल 4 प्रतिशत ही रहा. राज्य सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 से 14 व 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन का डोज देना शुरु कर दिया गया है. शहर में मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी विशाल काले के मार्गदर्शन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से व शिक्षकों के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
* 22,531 विद्यार्थियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य
मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 7 लाख 21 हजार 897 है. मनपा को 12 से 14 साल के आयु वाले 22 हजार 531 विद्यार्थियों को वैक्सीन दिए जाने का टार्गेट दिया गया है. जिसमें 9 हजार 554 विद्यार्थियों को पहला डोज दिया गया है, जबकि दूसरे डोज की संख्या मात्र 811 है. वहीं 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 35 हजार 300 का टार्गेट दिया गया है. जिसमें 20 हजार 391 विद्यार्थियों को पहला डोज और 14 हजार 074 विद्यार्थियों को दूसरा डोज दिया गया है. साथ ही 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का 3 लाख 8 हजार टार्गेट दिया गया था. जिसमें 2 लाख 60 हजार 354 लाभार्थियों को पहला व 1 लाख 80 हजार 170 लाभार्थियों को दूसरा डोज दिया गया. इसी तरह 45 वर्ष के आयु वालोें के लिए 2 लाख 23 हजार 601 का टार्गेट है. जिसमें 1 लाख 97 हजार 645 को पहला और 1 लाख 54 हजार लाभार्थियों को दूसरा डोज दिया गया.
14,104 को दिया बूस्टर डोज
मनपा व्दारा वैक्सीन के दोनो ही डोज लेने वाले नागरिकों को बूस्टर डोज देना शुुरु कर दिया है. जिसमें 5 लाख 90 हजार 215 नागरिकों को बूस्टर डोज दिए जाने का लक्ष्य है. जिसमें अब तक 88 प्रतिशत नागरिकों को पहला बूस्टर डोज दे दिया गया है.
* शाला मेें टीकाकरण अभियान
वर्तमान में कोरोना का बढता प्रादुर्भाव देखते हुए दोनो ही वैक्सीन लेकर अपनी सुरक्षा की जाने का आवाहन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. शिक्षा विभाग भी आवश्यक खबरदारी लेकर शालाओं में कोरोना से बचने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहा है और शालाओं में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
* कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण
मनपा व्दारा अब तक 11 हजार 371 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया और 10 हजार 583 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. 2 हजार 526 को बूस्टर डोज भी दिया गया. इसी तरह से फ्रंटलाइन वर्कर में 17 हजार 376 ने पहला डोज और 16 हजार 217 ने दूसरा डोज लिया है. जिसमें 3 हजार 469 को बूस्टर डोज दिया गया.
नियमों का कडाई से पालन हो
स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों का टीकारण किया जा रहा है. जिसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. वैक्सीन की उपलब्धता पर चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे इसके लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सभी नियमों का पालन करे.
– डॉ. विशाल काले, स्वास्थ्य अधिकारी