अमरावती

मांजरी म्हसला केंद्र की प्रथम शिक्षा परिषद सफल

जिप प्राथमिक शाला वाकपुर दादापुर में आयोजन

अमरावती/दि.28-सत्र 2023-24 के जुलाई माह की मांजरी म्हसला केंद्र की प्रथम शिक्षा परिषद जिला परिषद प्राथमिक शाला वाकपुर दादापुर में हाल ही में हुई. शिक्षा परिषद की अध्यक्षता किरण पाटील ने की. इस अवसर पर मुख्य मार्गदर्शक के रूप में कल्पना ठाकरे, प्रमुख अतिथि शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष किरण ढवले, ग्रापं सदस्य गौतम गडलिंग, अशोक बेरड, सूरज मंडे मौजूद रहे. सर्वप्रथम स्कूल के छात्रों ने शालेय परिपाठ प्रस्तुत किया.
तबादला प्रक्रिया 2022 में मांजरी म्हसला केंद्र से अन्य स्थान पर तबादला हुए सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. किरण पाटील, जयश्री भोपले, जितेंद्र यावले, संदीप झाडे, मनीष अवघड इन शिक्षकों को पौधा व पुस्तक देकर मांजरी म्हसला केंद्र की ओर से सम्मानित किया गया. केंद्र प्रमुख कल्पना ठाकरे सहित अन्य अतिथियों ने सेवाकाल के अपने अनुभवों का कथन किया. पश्चात अतिथियों के हाथों शाला परिसर में पौधारोपण किया गया. शिक्षा परिषद को सफल बनाने केंद्र के रवि गजभिये, कमलाकर कदम, संजय नेवारे, अनिल देशमुख, मनोज भांदर्गे, सुनीता लोणकर, हेमलता भिमटे, मुख्याध्यापक, प्रशांत सापाने, जितेंद्र यावले, गजानन होलकर, सतीश डोंगरे, गजानन वके, राजेंद्र काले, सुषमा गिरी, रेखा बोकडे, प्रेरणा पेठे, किशोर गणवीर, पवन मसराम, अनिता जोशी, ज्योति जगताप, अर्चना सरोदे, ज्योति देशमुख, उमेश ठाकरे, अर्चना बैतुले, प्रणिता मनगुले, राखी सरोदे, धनाजी चव्हाण, अजय गावंडे, विजय चव्हाण, रंजना गडलिंग, रामेश्वर गडलिंग, राहुल वाकोडे आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button