सकल गवळी समाज का पहला परिचय सम्मेलन रहा सफल
यवतमाल में हुआ आयोजन, सैकड़ों युवक-युवतियों व पालकों ने लिया सहभाग

अमरावती /दि.28– आज के इस भागमभाग और आधुनिक दौर में पालकों के समक्ष अपने पाल्यो के शादीब्याह की चिंता प्रगाढ़ रूप लेती जा रही हैं, आजकल हर किसी की दिनचर्या इतनी गतिशील हो चुकी हैं कि विवाह योग्य बच्चो के लिए वधु-वर चुनना मुश्किल होता जा रहा हैं, ऐसे में एक ही मंच पर सैकड़ो उपवर वधु और पालकों को एकत्रित कर उन्हें मनचाहा जीवनसाथी चुनने का एक सुनहरा मौका देने के लिए समस्त गवली विकास संस्था हाल ही में यवतमाल के लोहारा में दारव्हा रोड स्थित महात्मा बसवेश्वर सांस्कृतिक भवन में एक भव्य उपवर-वधु व पालक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था. अत्यंत कम समय मे आयोजित इस सम्मेलन में सम्पूर्ण महाराष्ट्र राज्य से सैकड़ो उपवर-वधु एवम पालकों ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में राज्य के दूरदराज जिल्हो से उमीदवारों ने ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन कर अपना परिचय भी ऑनलाइन दिया, जिसका सीधा प्रक्षेपण यूट्यूब पर संस्था द्वारा उपलब्ध करवाया गया.
सम्मेलन में भाग लेने के लिए दूरदराज से आये हुवे उपवर वधु और पालकों के रहने-खाने की उत्तम व्यवस्था संस्था द्वारा भवन में की गई थी. सुबह ठीक 10-30 से शुरू हुवा ये सम्मेलन दोपहर के 2:30 बजे तक चला, इसके बाद सभी के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी. दोपहर 3:00 से फिर शाम 4:30 बजे तक ये परिचय सम्मेलन चलता रहा. इस सम्मेलन के उद्घाटक यवतमाल के प्रगतिशील किसान सतीश राजुरकर थे और सम्मेलन के अध्यक्ष इंजी. अशोक भाले थे. सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष प्रा. डॉ. किसन झिपरे ने सभी मान्यवरों का स्वागत किया, सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में पीएसआई गजानन उन्हाले (नागपुर), इंजी. एन. एन. पाटिल, ललिता उन्हाले (नागपुर), डॉ. कोमल चौकने, आयकर अधिकारी नंदकुमार सुरुशे (अकोला) व रेशम नाटे मंच पर उपस्थित थे. अपने मनोगत में अशोक भाले ने कहा कि आज समाज को ऐसे ही परिचय सम्मेलनो की जरूरत हैं, हम चाहते है कि भटकी जाती की गवली समाज की सभी उपजातियों के उपवर-वधु को उनकी इच्छानुसार योग्य जीवनसाथी मिले, हमारी संस्था आगे भविष्य में ऐसे ही सामाजिक कार्यो को गति प्रदान करेगी और परिचय सम्मेलनों के साथ-साथ सामूहिक विवाह सम्मेलनों का भी आयोजन करेगी.
कार्यक्रम का प्रस्ताविक संस्था के प्रदेश सचिव प्रा. शैलेश हातबुडे ने किया, कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम मिरावाले (अमरावती) व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाकर देशमुख (उमरेड) तथा आभार प्रदर्शन संस्था के कोषाध्यक्ष मदन साखरकर ने किया. इस सम्मेलन में करीब 120 उपवर-वधु एवम पालकों ने हिस्सा लिया.