कक्षा 12 वीं के पहले पर्चे में ही गडबडी
अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में सवालों की बजाय उत्तर छपे थे
* 6 अंकों की हुई गलती, परीक्षार्थियों में संभ्रम
अमरावती/दि.21 – राज्य शिक्षा बोर्ड द्बारा ली जाने वाली कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा आज मंगलवार 21 फरवरी से शुरु हुई. जिसके तहत आज पहले दिन अंग्रेजी विषय का पर्चा हुआ. परंतु परीक्षार्थियों को दी गई अंग्रेजी विषय की प्रश्न पत्रिका में 6 अंकों की भारी गडबडी पायी गई और तीन प्रश्नों में प्रश्न की बजाय सीधे ‘मॉडल आन्सर’ यानि जवाब ही छपे हुए थे. जिसकी वजह से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में काफी संभ्रम देखा गया कि, आखिर वे अपनी उत्तर पुस्तिका में जवाब वाले इन सवालों के जवाब में क्या लिखे.
बता दें कि, अंग्रेजी विषय के लिए 80 अंकों की कृति पत्रिका यानि प्रश्न पत्रिका होती है. जिसके प्रश्न क्रमांक 3 में 14 अंकों के लिए कविता पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है. परंतु आज दी गई प्रश्नपत्रिका में ए-3, ए-4 व ए-5 इन तीन कृतियों में प्रश्न की बजाय सीधे उत्तर ही छपे हुए थे और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्बारा तैयार किए गए ‘मॉडल आन्सर’ में शामिल ए-3, ए-4 व ए-5 के उत्तर निर्देशों सहित जस के तस कृति पत्रिका में छपे हुए थे. जिसे पढकर विद्यार्थी काफी संभ्रम में दिखाई दिए और कुछ विद्यार्थियों ने इन सवालों को जवाब ही नहीं लिखे. साथ ही साथ कृति पत्रिका में रहने वाली गडबडी की वजह से विद्यार्थियों का समय भी खराब हुआ. ऐसे में अब विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों द्बारा शिक्षा बोर्ड से मांग की जा रही है कि, इस गलती के एवज में शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों को सीधे-सीधे 6 अंकों का हर्जाना दे.