महिलाओं सहित शिवभक्तों का दिखा उल्लास
अमरावती/दि.9- शिव महापुराण कथा की विवेचना के साथ दैनंदिन जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के सहज, सरल उपाय बताकर जन-जन के हृदय में स्थान बना चुके पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले की आगामी सितंबर माह में अंबानगरी में शिवमहापुराण आयोजित करने हेतु रखी गई पहली बैठक में ही गत रात जर्नादनपेठ के स्वामी समर्थ मंदिर में भक्तों का रेला उमडा था. जिसमें बडी संख्या में महिलाओं का भी सहभाग दिखाई दिया. हर कोई पं. मिश्रा जी को अमरावती लाने और उनकी भव्य-दिव्य कथा के आयोजन में योगदान हेतु तत्पर नजर आया. उसी प्रकार आयोजन के लिए 2-3 जगहों पर भी विचार भी किया गया. शीघ्र अमरावती के शिवभक्तों का दल सीहोर जाकर पंडित जी की कथा हेतु भेंट करने एवं उनके सहयोगियों को अमरावती में आयोजन स्थल के अवलोकनार्थ यहां आमंत्रित करने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया. उत्साह इतना दिखाई पडा कि, लगे हाथ पनपालिया परिवार, सतीश शेंद्रे और अन्य ने आयोजन हेतु सहयोग की घोषणाएं भी कर दी. उसी प्रकार पंडाल तथा बिछायत आदि सहर्ष देने की घोषणाएं करतल ध्वनी के बीच हुई.
उल्लेखनीय है कि, यह बैठक हेमंत मालवीय ने आहूत की थी. पहली सभा रहने पर भी सोशल मीडिया के जरिए जिन शिवभक्तों को सूचना हुई वे पहुंच गए. फलस्वरुप मालवीय के निवास से स्थानांतरित कर सभा श्री स्वामी समर्थ मंदिर में ली गई. सभा में सर्वश्री उमेश पनपालिया, महेश उर्फ पप्पू राठी, ओमप्रकाश चांडक, श्यामसुंदर खंडेलवाल, संजय गुप्ता, राजेश चांडक रिद्धपुर, मनोज चांडक, सतीश शेंद्रे, पवन भूतडा, विक्की गुप्ता, राजेंद्र पटेरिया, सुनील गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजेंद्र जोशी, अंकुश मौर्य, श्याम कनोजीया, नीरज उसरेटे, अजय पहारिया, अनूप सुने, त्रिदेव डेंढवाल, गोपाल साहू, हेमंत डागा, श्रीकांत सावले, महेंद्र श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, संजय शर्मा, शुभम अग्रवाल, हरिचंद्र खेडकर, विजय होलानी, परेश खिरैय्या, मोहन साहू, प्रतीक शेंडे, आशुतोष शर्मा, महेश राठी, संजय ठाकुर, सुभाष सुने, सत्यप्रकाश गुप्ता, जीतेंद्र साहू, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, मंजुषा शर्मा, रेखा रिणवा, लता चायल, छाया सुने, नेहा सोमवंशी, उज्वला ठाकुर, अश्वीनी सुने, संध्या खेडकर, जयश्री खेडकर, शालिनी खंडेतोड, माधुरी उसरेटे, ज्योति साहू, प्रज्ञा उसरेटे, मीनाक्षी ठाकुर, विजयसिंह ठाकुर, स्नेहा निचत पाटील, मंगल शुक्ला, महेंद्र सोनी, बालगोविंद राठी, संजय लढ्ढा, अनिल साहू, नीलेश टवलारे, मनोज मालवीय, सागर कदम, आकाश बसेरिया, करण श्रीवास, प्रदीप गर्गे, सुनील केने, संकेत गोयनका, कैलाश सोमनाथे, आकाश बसेरिया आदि अनेक की उपस्थिति रही.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के जरिए पं. प्रदीप मिश्रा घर-घर में चर्चित है. उनके बताए सहज सरल उपाय से अनेक के जीवन की बाधाएं दूर हुई है. उसी प्रकार लोगों का शिवभक्ति की तरफ रुझान बढा है. शहर और जिले का छोटे से छोटा शिवालय भी अब भक्तों से परिपूर्ण नजर आ रहा है. सोमवार और शिवरात्री, प्रदोष को शिवालय में भीड उमड रही है.