अमरावतीमुख्य समाचार

दोपहर 12.15 बजे आरंभ हुआ पहला राउंड

265 डाक मतपत्र, उसमें 73 अवैध करार

* रणजीत पाटिल ने किया मतगणना स्थल का दौरा
* आयुक्त पांढरपट्टे सहित अधिकारी जुटे हैं पारदर्शी प्रक्रिया में
* नेमाणी गोदाम पर तगडा बंदोबस्त
* पत्रकारों को भी मोबाइल अलाउ नहीं
* चार राउंड होने की संभावना, परिणाम आने होगी रात
अमरावती/दि.2- अमरावती संभाग स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव की वोटो की गिनती प्रक्रिया आज बडे सवेरे 6 बजे से प्रारंभ अवश्य हुई. किंतु नियम कायदो का पालन करते हुए एवं प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के कारण पहले चरण की प्रत्यक्ष मतगणना का कार्य दोपहर 12.15 बजे ही आरंभ हो सका. चुनाव निर्णय अधिकारी तथा संभागायुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे एवं निरीक्षक पंकज कुमार की देखरेख में चल रही काउंटिंग को पूर्ण होने तथा अंतिम अधिकृत परिणाम की घोषणा रात तक होने की संभावना हमारे प्रतिनिधि संजय पंड्या ने व्यक्त की. उनका कहना रहा कि, मतपत्रिका के गठ्ठे बनाने और उसके गिनने के काम में काफी समय लग रहा है. उसी प्रकार उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को 1-1 वोट दिखाकर वैध-अवैध का निर्णय कर आगे बढा जा रहा है. दोपहर 2 बजे तक पहले चरण में 28 हजार वोटो की गिनती शुरु थी.
* पौ फटने से पहले पहुंचे अधिकारी
भोर में सवेरे 6 बजे से प्रक्रिया आरंभ करना था इसलिए मुुंह अंधेरे ही चुनाव मतगणना अधिकारी और कर्मचारी नेमाणी गोदाम में पहुंच गए थे. वहां पहरा दे रहे खाकी के जिम्मेदार अफसरों एवं जवानों ने उचित पास देखने के बाद ही भीतर प्रवेश दिया.
* 7 बजे स्ट्रांगरुम से मतपेटियां बाहर
उपरांत निरीक्षक पंकज कुमार की मौजूदगी में सवेरे 7 बजे स्ट्रांगरुम से कडी सुरक्षा में सभी पांच जिलो की मतपेटियां मतगणना हेतु की गई सभागार में लाई गई. इस दौरान पांच जिले के जिलाधीश, सीईओ, अतिरिक्त जिलाधिकारी और चुनाव आयोग व्दारा नियुक्त अधिकारी वहां मौजूद थे. अकोला की जिलाधिकारी नीमा अरोरा, बुलढाणा के तुम्मोड, यवतमाल के अमोल येडगे आदि उपस्थित थे.
* मिलाए गए सभी मतपत्र
पांच जिले के लगभग 75 बूथ से लाई गई मतपेटियों से मतपत्र निकालकर उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्य गणनाकक्ष में बनाए गए हौद में मिलाए गए. फिर 1 हजार 1 हजार के गठ्ठे बनाए गए. उपरांत गणना के लिए रखे गए 28 टेबल पर हजार-हजार के गठ्ठे पहुंचाए गए. उपरांत गिनती प्रारंभ हुई है.
* 265 डाक मतपत्र
चुनाव के लिए पांच जिले से कुल 265 पोस्टल बैलेट मिलने की जानकारी चुनाव अधिकारी डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने दी. उन्होंने बताया कि, इनमें से 73 मत अवैध घोषित किए गए है. उसी प्रकार सर्वाधिक 34 अवैध पोस्टल बैलेट अकोला जिले के है. अमरावती 19, बुलढाणा 12 और यवतमाल 7 एवं वाशिम का 1 पोस्टल बैलेट अवैध करार दिया गया. तथापी दोपहर 3 बजे समाचार लिखे जाने तक पोस्टल बैलेट का भी उम्मीदवार निहाय आंकडा प्रशासन ने नहीं जारी किया था. विविध कारणों से चुनाव अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट रद्द किए है. किसी के साथ डिक्लेरिशन नहीं था, कहीं डिक्लेरिशन पर वोटर की सही नहीं थी, कहीं डिक्लरिशन पर गजेट अधिकारी की सही नहीं थी, कहीं लिफाफा सीलबंद न था. जबकि नियम 13 ए, 13 बी के अनुसार जरुरी है.
* डॉ. पाटिल की विजिट
उल्लेखनीय है कि एमएलसी बनने के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें दो महिलाओं का समावेश है. भाजपा के उम्मीदवार और वर्तमान एमएलसी डॉ. रणजीत पाटिल अपने साथियों संग दोपहर को मतगणना स्थल पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व महापौर चेतन गावंडे व अन्य थे. उसी प्रकार महाविकास आघाडी प्रत्याशी डॉ. धीरज लिंगाडे भी मतगणना केंद्र पर आए. अनेक उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहने की जानकारी है. चुनाव प्रक्रिया मेें सर्वश्री रामदास सिद्धभट्टी, नितिन व्यवहारे, घोडके, अजय लहाने आदि अधिकारियों का सहयोग मिल रहा हैं.

Related Articles

Back to top button