अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

धामणगांव रेल्वे में साकार हुआ जिले का पहला विज्ञान केंद्र

विधायक प्रताप अडसड के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि.15 – जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में बडी तेजी से उभर रहे धामणगांव रेल्वे शहर में विद्यार्थियों की बेहतरीन शिक्षा दीक्षा हेतु अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने धामणगांव रेल्वे शहर में जिले का पहला व विदर्भ क्षेत्र का दूसरा विज्ञान केंद्र साकार किया है. जिसका आज समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया. इस विज्ञान केंद्र के लोकार्पित हो जाने के चलते अब धामणगांव रेल्वे परिसर के विद्यार्थियों हेतु पूरा समय प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इस प्रयोगशाला के लोकार्पण अवसर पर रावसाहब रोठे, हरिशचंद्र पाटिल खंडालकर, बबनराव गावंडे, मनोज डहाके, निकेत ठाकरे, मोहन गावंडे, नवल खिची, बंडू भूते, अनिल राठी, विठ्ठल रालेकर, नरेंद्र रामावत, राजकुमार केला, रवींद्र मुंदे, रोहन इंगले, घनश्याम सारडा, बच्चू ठाकुर, प्रशांत मून, पुरुषोत्तम बनसोड, पवन पडोले, रोशन खेरडे, नरेेंद्र चौधरी, गिरीष भूतडा, सुनील साकोेरे, प्रफुल मानके, योगेश चिमटे, अंकित कदम, रणजीत पोटफोडे, अनिता चिखले, उषा तिनखेडे, शोभा हिवसे, कविता ठाकरे, मोना बाबूलकर, नलिनी मेश्राम, नंदा इमाने, सुनील दहातोेंडे व अपर्णा जगताप आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button