अपराधिक वारदातों व हादसों से भरे रहे साल के पहले तीन महिने
नांदगांव पेठ में टैक्सी डाइवर की हत्या से थर्राया था जिला
* हत्या, लूट, बलात्कार व मारपीट जैसे मामलों की थी भरमार
* गांजा व हथियार तस्करी के मामले भी उजागर
अमरावती/दि.23 – वर्ष 2023 अब खत्म होने में ही है और एक सप्ताह बाद नया साल यानि वर्ष 2024 शुरु हो जाएगा. ऐसे में यदि गुजरते वर्ष के दौरान घटित हुई घटनाओं की ओर ध्यान दिया जाये, तो इस गुजरते वर्ष में कई ऐसी अपराधिक वारदाते व घटनाएं घटित हुई, जो अच्छी चर्चित रही. साथ ही उन घटनाओं को लंबे समय तक याद भी रखा जा सकता है. जारी वर्ष की पहली तिमाही दौरान घटित हुई अपराधिक वारदातों के ब्यौरे को खंगालने पर पता चलता है कि, इस तिमाही के दौरान हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी व मारपीट जैसे मामलों के साथ ही भीषण सडक हादसों की भी अच्छी खासी भरमार रही. इस पहली तिमाही के दौरान सर्वाधिक चर्चित मामला नांदगांव पेठ में कार लूटने के उद्देश्य से नागपुर निवासी टैक्सी डाइवर को मौत के घाट उतारने वाली घटना को कहा जा सकता है. जिसमें सोलापुर निवासी 2 आरोपियों ने नागपुर से अमरावती आने के लिए टैक्सी कार को किराये पर लिया था. अब तडके 4 बजे के आसपास नांदगांव पेठ पहुंचने पर कार को लूटकर पुणे भागने की योजना बनाते हुए कार के चालक मो. आजीम मो. खालीद (मोमीनपुरा, नागपुर) नामक युवक की दौडा-दौडाकर चाकू से वार करते हुए निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी.
* पहली तिमाही के दौरान चर्चित रहे मामले
1 जनवरी
– ड्रायफ्रूट व्यवसायी इसहाक इनामदार से यवतमाल रोड पर धानोरा के निकट चाकू का धाक दिखाकर 13 लाख रुपयों की लूट.
3 जनवरी
– वन्यप्राणी सायल का शिकार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
4 जनवरी
– विवाहिता की हत्या के मामले का 11 माह बाद हुआ था पर्दाफाश, विवाहिता के प्रेमी ने ही गला घोटकर चिखलदरा के जंगल में फेंकी थी लाश.
– लवाद न्यायालय के नाम पर 30 हजार रुपए की जालसाजी, फर्जी अधिकारी ने खोल रखा था फर्जी न्याय प्राधिकरण.
5 जनवरी
– जुना बायपास मार्ग पर कैलाश बार के सामने युवक का गला काटा, बाल-बाल बची जान, लडकी के चक्कर में हुआ था जानलेवा हमला.
– सेंट्रल जेल में बलात्कार मामले के कैदी ने की थी आत्महत्या की कोशिश.
9 जनवरी
– बडनेरा थाना क्षेत्र में महेश कालोनी निवासी एम्बुलेंस चालक कृष्णा इसाल की हुई थी हत्या.
– बडनेरा शहर के पांच बंगला परिसर में क्राइम ब्रांच ने 10 लाख का गांजा पकडा था, तीन आरोपी हुए थे गिरफ्तार.
11 जनवरी
– सडक हादसे में विधायक बच्चू कडू हुए थे घायल, रहाटगांव-नवसारी रिंगरोड पर रास्ता पार करते समय दुपहिया वाहन ने मारी थी टक्कर
– फ्लैट विक्री के मामले में 20.38 लाख रुपए की धोखाधडी, बिल्डर शेंडे के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला.
– जोगलेकर प्लॉट में अंतिम यात्रा में शामिल होने आये युवक पर हुआ था जानलेवा हमला, सिर पर बोतल फोडकर चायना चाकू मारा था.
12 जनवरी
– नवसारी-वलगांव मार्ग पर स्वराज पेट्रोल पंप के मैनेजर को घायल कर 3.87 लाख रुपए लूटने का प्रयास, 6 घंटे में क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकडा था.
– मोर्शी और बैतूल से दुर्लभ प्रजाति के 19 कछूए हुए से बरामद, तीन आरोपी पकडे गए थे.
14 जनवरी
– दर्यापुर से वास्ता रखने वाले 4 लोगों ने पुणे में गटका था जहर, मां-बाप व बेटा-बेटी ने एकसाथ की थी खुदकुशी, बेटा लगाता था शेअर बाजार में पैसा, रकम डुबने से था परेशान.
– शिराला मेें पकडा गया था फर्जी डॉक्टर, वलगांव पुलिस ने समीर बाला को किया था नामदज.
16 जनवरी
– 11 हजार किलो चोरी के लोहे से लदा ट्रक पकडा गया था, जमील कालोनी में नागपुरी गेट पुलिस ने की थी कार्रवाई.
– बडनेरा थाना क्षेत्र के हरिदासपेठ में मोपेड चालक पर हुआ था जानलेवा हमला.
19 जनवरी
– चिखलदरा तहसील के बदलापुर गांव में खेत के कुएं में जा गिरा था ट्रैक्टर, नीम के पेड से टकराने के बाद हुआ था हादसा, युवक की हुई थी मौत.
– मंगरुल दस्तगिर बायपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी मजदूर की मौत.
– महिला को मृत बताकर पौने तीन करोड का खेत बेचने का मामला आया था सामने.
20 जनवरी
– इतवारा बाजार से 23 ग्राम एमडी ड्रग्ज की खेप हुई थी जब्त, आरोपी हुआ था गिरफ्तार.
21 जनवरी
– मेघे कालोनी के छात्र ऋषिकेश कालमेघ की अमृतसर में हुई थी मौत, इंडस्ट्रीयल टूर पर गया था ऋषिकेश.
– गणेशदास राठी स्कूल के वार्षिक उल्लेखनीय में असामाजिक तत्वों ने मचाया था हंगामा, दुपहिया वाहनों की तोडफोड के साथ ही स्कूल में किया था पथराव.
– खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में मां-बेटी ने की थी आत्महत्या, भाग्यश्री भले (35) व स्वरा भले (10) की हुई थी मौत.
– परतवाडा में 2 देशी पिस्तौल के साथ 4 जिंदा कारतूस हुए थे जब्त, आरोपी हुआ था गिरफ्तार.
23 जनवरी
– दर्यापुर में दो एमडी तस्कर धरे गये थे.
– नागपुरी गेट के बिस्मिल्ला नगर में छापा मारकर पकडे गये थे 16 गोवंशीय जानवर.
– राजापेठ के न्यू दातेराव नगर में केबल ऑपरेटर नकूल काले ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
24 जनवरी
– ब्राह्मणवाडी थडी में जिजा ने नाबालिग साली की लूटी थी आबरु.
25 जनवरी
– रवि नगर में बिजली का शॉक लगने की वजह से हुई थी महावितरण कर्मी की मौत.
– शहर पुलिस की अपराध शाखा ने पकडी थी हजारों रुपयों की विदेशी शराब.
– जिला सामान्य अस्पताल की ओपीडी ने शराबी ने मचाया था जबर्दस्त हंगामा.
26 जनवरी
– नांदगांव पेठ एमआईडीसी में महिला की कुल्हाडी से काटकर हत्या का प्रयास, दो गिरफ्तार.
27 जनवरी
– कुरियर के नाम पर 98 हजार रुपयों की जालसाजी.
30 जनवरी
– अमरावती के युवक ओम हरणे की मंचर में हुई थी मौत, गड किले के अध्ययन पर गया था, कुएं में गिर गया था.
– धानोरा शिकरे गांव में खेती व बैल के विवाद को लेकर बडे भाई ने छोटे भाई को उतारा था मौत के घाट.
31 जनवरी
– आपसी रंजिश के चलते फ्रेजरपुरा में पिता-पुत्र की हत्या का हुआ था प्रयास.
– अमरावती-दर्यापुर मार्ग पर धामोली गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की हुई थी मौत.
– राजापेठ थाना क्षेत्र के गणेश कालोनी में खेलने की पिस्तौल का डर दिखाकर बुजुर्ग दम्पति के साथ हुई थी लूटपाट.
– यश बार में बिल अदा करने को लेकर हुआ था विवाद, ग्राहकों ने मचाया था हंगाामा.
– चिखलदरा में बाघ के हमले में तीन जानवरों की हुई थी मौत
– एकतरफा प्यार में छात्रा को चेहरे पर तेजाब फेकने की दी गई थी धमकी.
4 फरवरी
– वसंत हॉल में लगी थी सभी पुलिस थानों के टॉप-20 अपराधियों की क्लास. चोरी, सेंधमारी, मारपीटी, लूटपाट व तडीपारी जैसे मामलों के आरोपियों का लगा था जमघट.
7 फरवरी
– धामणगांव के निकट समृद्धि महामार्ग पर हुआ था भीषण हादसा, दो लोगों की हुई थी मौत.
– परतवाडा में छटवानी के 3 प्रतिष्ठानों पर जीएसटी का पडा था छापा
– राजापेठ थाने में किन्नर समाज के दो गुटों की हुई थी बैठक, आपसी विवाद खत्म करने को लेकर दी गई थी सख्त ताकिद.
8 फरवरी
– पंचवटी चौक से आगे वेलकम प्वॉईंट के पास पकडी गई थी गांजे की खेप, 4 लाख रुपए मूल्य का 12 किलो गांजा किया गया था जब्त
10 फरवरी
– अचलपुर में देशी पिस्टल के साथ 5 जिंदा कारतूस किये गये थे बरामद, टेकरीपुरा से एक आरोपी धरा गया था.
– शिराला चांदूर बाजार मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दुपहिया पर सवार बेटी की हुई थी मौत, पिता हुआ था गंभीर घायल.
– रेल्वे स्टेशन चौक पर रोशन हिवसे को चाकू मारकर किया गया था घायल.
11 फरवरी
– जानलेवा हमले में घायल रोशन हिवसे की इलाज के दौरान हुई थी मौत, हत्या के मामले में चेतन ठाकुर नामजद व गिरफ्तार.
12 फरवरी
– अल अजीज हॉल की पार्किंग में दुपहिया पर बैठे युवक को ट्रक ने कुचला था, इर्विन में इलाज के दौरान हुई थी मौत.
14 फरवरी
– मानव तस्करी मामले में पुलिस के हत्थे चढे से तीन आरोपी, आकाश वेरुलकर की गुमशुदगी के मामले में हुआ था बडा पर्दाफाश.
– चिखलदरा तहसील के पास सोनापुर में रहने वाले 6 माह के बच्चे की इलाज के अभाव की वजह से हुई थी मौत.
15 फरवरी
– जिला परिषद में आत्मदाह करने पहुंचे थे 7 लोग, पेट्रोल व माचिस के साथ समय रहते पकडे गये थे.
– सेंट्रल जेल में दो कैदियों की हुई थी मौत, तबीयत बिगडने के चलते कराया गया था भर्ती.
20 फरवरी
– एमआईडीसी के प्रादेशिक अधिकारी पडलकर बलात्कार के मामले में नामजद, अलीबाग की उच्च शिक्षित युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत.
– वलगांव थाना क्षेत्र के रामासाहुर गांव में जगह के विवाद को लेकर पिता-पूत्र ने सब्बल मारकर पडोसी को उतारा था मौत के घाट.
21 फरवरी
– गाडगे नगर थाना क्षेत्र में रास्ता चल रही युवती को 3 मनचलों ने वाहन से कट मारकर थप्पड मारा था, आईटीआई कॉलेज परिसर की घटना से बना था तनाव.
– रापनि बस को ट्रक ने मारी थी टक्कर, 32 यात्री हुए थे घायल.
23 फरवरी
– मोर्शी रोड पर डवरगांव में एसटी बस की टक्कर से 5 वर्षीय बच्चे की हुई थी मौत, माता-पिता हुए थे गंभीर घायल.
– गोपाल नगर परिसर में रहने वाले दिनेश पाथोंड की घर से बरामद हुई थी रक्तरंजिश लाश.
– देढतलाई गांव में बाघ ने हमला कर किसान को उतारा था मौत के घाट.
24 फरवरी
– राजना फाटे के पास वाहन के सामने सियार आने से हुआ था हादसा, पिता-पुत्र की हुई थी मौत.
25 फरवरी
– साइबर ठगबाजों की अंतर्राज्यिय टोली को अमरावती साइबर पुलिस ने झारखंड के जामताडा जाकर किया था गिरफ्तार.
27 फरवरी
– जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आत्मदाह की धमकी देने वाला धरा गया था, जेब से जहर की बोतल भी हुई थी बरामद.
28 फरवरी
– मित्रांगण कालोनी के रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में पकडा गया था देहव्यापार का अड्डा, अपराध शाखा ने छापा मारकर किया था एक महिला व एक युवती को गिरफ्तार.
– मार्च
1 मार्च
– गुलिस्ता नगर के अलबदर हॉल में खाना खिलाने को लेकर हुए विवाद में निकाली गई थी पिस्तौल, जिंदा कारतूस सहित 4 आरोपी धरे गए थे.
– खुद से अलग रहने वाली पत्नी के नाम पर पति ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर की थी अश्लील पोस्ट, दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना.
– राजापेठ थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में पेड पर आम तोडते समय फैंसिंग वॉल पर गिरे बच्चे के कंधे में घुस गया था लोहे का एंगल.
– चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव बंड में 13 वर्षीय बच्चें ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या.
– कुर्हा में ग्रामविकास अधिकारी 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार, निर्माणकार्य के नक्शे पर दस्तखत करने मांगे थे पैसे.
2 मार्च
– शहर सहित जिले में 24 घंटे दौरान हुए थे 3 मर्डर, शहर के नागपुरी गेट थना क्षेत्र में बिस्मिल्ला नगर तथा अचलपुर के शेकापुर और लोणी टाकली में हुई थी वारदाते.
– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के होटल में पुलिस ने छापा मारकर 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ 3 लोगों को किया था गिरफ्तार, अपराध शाखा ने पकडी थी ड्रग्ज की सबसे बडी खेप.
3 मार्च
– वलगांव थाना क्षेत्र में ससुर ने किया था बहू की आबरु लूटने का प्रयास.
– मेलघाट के जंगल में गोंद तस्करों ने वनरक्षक को लाठी से पीटा था.
– नांदगांव पेठ के देवरी फाटा पर ट्रक ने दुपहिया को उडाया था, पति-पत्नी की हुई थी मौत, बच्चा हुआ था घायल.
4 मार्च
– वरुड-जरुड मार्ग पर शांताई पेट्रोल पंप के पास ट्रैवल्स की टक्कर से बाइक चालक की हुई थी मौत.
– चिखलदरा के शाहापुर में खुली डीपी से तीन बंदरों को लगा था करंट, एक ही हुई थी मौत, दो हुए थे घायल.
– भावी पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर सवा लाख की फिरौती वसुलने का मामला.
– रकम मिलने के बावजूद सोसल मीडिया पर वीडियो किये थे वायरल.
– शहर पुलिस ने पकडे थे दो शातिर चोर, दोनों ने 6 चोरियों की दी थी कबूली 3 लाख का माल हुआ था बरामद.
– शहर में एटीएम घोटाला हुआ था उजागर, 63 लाख रुपए के गबन का मामला आया था सामने.
6 मार्च
– गाडगे नगर परिसर से 19 वर्षीय युवती का हुआ था अपहरण, अकोला से पकडे गए थे 4 आरोपी.
8 मार्च
– वलगांव थाना क्षेत्र के मार्की गांव में बेटे ने पिता को उतारा था मौत के घाट, पारिवारिक विवाद के चलते हुई थी घटना.
– इर्विन चौराहे से विवाहिता का सरेराह हुआ था अपहरण, ऑटो में उठाकर ले गये थे दो आरोपी.
– राजापेठ पुलिस ने चिचफैल में पकडा था 10.37 लाख रुपयों का जुआ.
– वायर चुराने वाले गिरोह के दो सदस्य हुए थे गिरफ्तार, मोर्शी पुलिस ने 8 हजार का माल किया था बरामद.
9 मार्च
– पुलगांव से धरे गए थे दो चावल तस्कर, गाडगे नगर पुलिस ने किये थे 2.40 लाख रुपए के 90 कट्टे बरामद.
– आभूषण चोरी के मामले में इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर की हुई थी गिरफ्तारी, मालू लेआउट के दुर्गा रेसिडेंसी से चुराये थे 2.47 लाख रुपए के गहने.
10 मार्च
– शेंदूरजना खुर्द के पास समृद्धि महामार्ग की पुलिया से नीचे गिरा था ट्रक, चालक की हुई थी मौत, वाहक हुआ था घायल.
– पूर्णा नगर में ट्रैवल्स के नीचे कुचले जाने से बच्ची की हुई थी मौत.
– कोतवाली पुलिस ने दबोचा था वाहन चोरों का गिरोह, 9 वाहन किये गये थे जब्त.
11 मार्च
– एनआईए का दल पहुंचा था शहर, एमडी ड्रग्ज तस्करी में पकडा गया था शोएब नामक आरोपी, लंबे समय से चल रही थी तलाश.
– गाडगे नगर थाना क्षेत्रों में 2 नाबालिगों के साथ हुई थी दुराचार की घटना.
15 मार्च
– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट में पकडा गया था अवैध गुटखे का कारखाना, 16 लाख का माल हुआ था जब्त, 2 की हुई थी गिरफ्तारी.
16 मार्च
– मोर व खरगोश का शिकार करने वाले 7 शिकारी पकडे गये थे, तीन बंदूक, कारतूस व एयर गन सहित अन्य हथियार हुये थे बरामद.
– रेती भरे टिप्पर ने हनुवतखेडा मार्ग पर युवती को कुचला था, महाविद्यालयीन छात्रा की हुई थी मौत.
– राजापेठ थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में एक ही दिन के दौरान 3 लोगों ने लगाई थी फांसी, एक महिला व दो पुरुषों की हुई थी मौत.
18 मार्च
– खोलापुर थाना क्षेत्र के दारापुर में बेटे ने गला दबाकर की थी पिता की हत्या.
20 मार्च
– डॉक्टर के बेटे को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर हुई थी 1.33 करोड रुपयों की ठगबाजी. गाडगे नगर पुलिस ने ठगबाज को पकडा.
22 मार्च
– फर्जी बिल के जरिए 79 लाख की जालसाजी, कोतवाली थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोअर के संचालक को लगाया था चूना.
23 मार्च
– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में लालखडी रेल्वे लाईन के पास मामा ससुर व खालू ससुर ने दामाद को तलवार मारकर किया था घायल.
– कुसुमकोट में पकडी गई थी सागौन की अवैध तस्करी, बडी खेप हुई थी बरामद.
24 मार्च
– सरकारी चावल की तस्करी मामले में अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने वाहन समेत 11 लाख का माल किया था जब्त, नारायणपुर से आरोपी गिरफ्तार.
– जसापुर फाटे पर अज्ञात वाहन की दुपहिया को टक्कर, दो युवकों की हुई थी मौत.
– राजापेठ थाना क्षेत्र के घनश्याम नगर में बर्तन व्यवसायी के यहां दिन दहाडे लगी थी सेंध, चोरों ने उडाया था लाखो रुपए का माल.
27 मार्च
– नांदगांव पेठ में नागपुर के मेमिनपुरा में रहने वाले टैक्सी ड्राइवर मो. आजिम मो. खालीद की हुई थी हत्या, मृतक का वाहन सडक किनारे क्षतिग्रस्त पडा मिला था.
28 मार्च
– आष्टी के पास रोड डिवायडर से जा भिडी थी टवेरा, लालखडी के कास मशाह की हुई थी मौत.
29 मार्च
– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आष्टी गांव में पति ने पत्नी को चाकू मारकर किया था घायल.
– बडनेरा के सबूरी लॉज पर पुलिस ने मारा था छापा, 4 नौकरीपेशा युवक व 4 महाविद्यालयीन युवतियां पकडे गए थे.
30 मार्च
– गाडगे नगर थाना क्षेत्र में नामदेव महाराज गली से पिता ने ही तीन वर्षीय बेटी का किया था अपहरण.
31 मार्च
– चांदूर बाजार मोर्शी मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने पर चालक की हुई थी मौत, एक व्यक्ति हुआ था घायल.