अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजनीतिक उथल-पुथल से भरे रहे जारी वर्ष के पहले दो महिने

सहकारी संस्थाओं में भी राजनीति जमकर रही तेज

* नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी जमकर चला सिलसिला
* विभिन्न मुद्दों को लेकर सडकों पर भी उतरे राजनीतिक दलों के पदाधिकारी
* पहले दो माह के दौरान आंदोलनों की भी जमकर रही भरमार
अमरावती/दि.19 – जारी वर्ष के पहले दो माह दौरान शहर सहित जिले में राजनीतिक पठापठक का दौर काफी तेज रहा. चूंकि आगे चलकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने थे, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों द्वारा आम जनता से जुडे मुद्दों को लेकर आक्रामक भूमिका अपनाई गई थी और जारी वर्ष की शुरुआत से ही कई मुद्दों को लेकर सरकार व प्रशासन का घेराव करते हुए सडकों पर उतरकर आंदोलन करने का दौर तेज होना शुरु हो गया था. साथ ही साथ एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी रहने वाले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु होकर जुबानी जंग की तल्खी बढने लग गई थी. जिसमें मुख्य तौर पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू के बीच अमरावती की लोकसभा सीट को लेकर टकराव होना शुरु हो गया था. इसके साथ ही सहकार क्षेत्र की राजनीति में भी काफी हद तक पहले दो माह के बीच काफी हद तक गर्माहट दिखाई दी. जिसके तहत जहां एक ओर जिजाउ कमर्शियल को-ऑफ बैंक में चुनाव की सरगर्मी रहीं. वहीं जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में विधायक बच्चू कडू द्वारा किये गये सत्ता परिवर्तन और हासिल किये गये अध्यक्ष पद के बाद समीकरण काफी हद तक बदले हुए नजर आये.

– जनवरी –
1 जनवरी
– जिजाउ कमर्शियल बैंक के संचालक मंडल का हुआ चुनाव, अविनाश कोठाले गुट ने 10 सीटें जीती. परिवर्तन पैनल के 5 संचालक चुने गये.

2 जनवरी
– ट्रान्सपोर्ट व्यवसायियों की हडताल से मचा हडकंप, हिट एण्ड रन कानून के खिलाफ शुरु की गई थी देशव्यापी हडताल.
– अमरावती लोकसभा सीट को लेकर विधायक बच्चू कडू व विधायक रवि राणा में टकराव, दोनों की पार्टियों ने अमरावती सीट पर ठोका था दावा.

5 जनवरी
– राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड की भगवान श्रीराम को लेकर विवादित टिप्पणी से तनाव सकल हिंदू समाज हुआ आक्रामक भाजयुमो ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत.

10 जनवरी
– ट्रान्सपोर्ट हडताल में ट्रक चालकों सहित निजी यात्री वाहन चालक भी हुए शामिल जगह-जगह रास्ता रोको आंदोलन का प्रयास

11 जनवरी
– विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ शिवसेना उबाठा का राजकमल चौराहे पर तीव्र प्रदर्शन. नार्वेकर पर लगाया शिंदे गुट वाली शिवसेना का पक्ष लेने का आरोप.

18 जनवरी
– लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस की अमरावती में विभागीय बैठक, प्रदेश प्रभारी व केरल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चेन्नीथला ने किया मार्गदर्शन.

19 जनवरी
मनपा की संपत्तिकर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, पांचों झोन कार्यालयों में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का तीव्र प्रदर्शन.

– फरवरी
1 फरवरी
– शहर में झोन निहाय ठेका पद्धति से साफ-सफाई का काम शुरु, पहले दिन मनपा के पांचों झोन कार्यालयों में हुई सफाई कर्मियों की हाजिरी. प्रभाग निहाय ठेका पद्धति हुई खत्म.

6 फरवरी
– मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले को पद से हटाया. काम में लापरवाही व मनमानी सहित सरकार व प्रशासन के खिलाफ बयानबाजी पडी भारी. आयुक्त देविदास पवार ने की कार्रवाई.

7 फरवरी
– ओबीसी आरक्षण को लेकर राजकमल चौराहे पर ओबीसी समाज बंधुओं का प्रदर्शन. सरकार को 25 हजार से अधिक पत्र भेजकर उठाई आपत्ति.
– युवक कांग्रेस ने साफ-सफाई को लेकर किया मनपा आयुक्त का घेराव
– मनपा कर्मचारी सहकारी पतसंस्था पर परिवर्तन पैनल का कब्जा, भूषण पुसतकर अध्यक्ष व चेतन मेश्राम उपाध्यक्ष निर्वाचित.

8 फरवरी
– इर्विन चौक पर शरद पवार गुट वाली राकांपा का निर्वाचन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन पार्टी का नाम व चुनाव चिन्ह अजीत पवार गुट को देने पर जताया रोष.

12 फरवरी
– अमरावती खरीदी-विक्री संस्था के संचालक पद हेतु हुए चुनाव में जीते प्रफुल्ल राउत. 16 पदों पर ठाकुर गुट के संचालक हुए थे निर्विरोध निर्वाचित, 1 पद के लिए कराया गया था मतदान. शिवसेना के मंगेश कालमेघ हारे.

13 फरवरी
– विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर मनपा कर्मियों की प्रस्तावित हडताल स्थगित. आयुक्त देवीदास पवार के साथ मनपा कर्मियों की चर्चा रही सफल.
– खरीदी-विक्री संघ के चुनाव में महाविकास आघाडी का दबदबा. 6 तहसीलों में हुए थे चुनाव.

15 फरवरी
– नांदगांव पेठ टोल नाके पर सोयाबीन, संतरा व कपास को उचित भाव देने की मांग को लेकर किसान परिवार के युवाओं ने किया रास्ता रोको सत्याग्रह. किसान पुत्रों ने लगाये सरकार विरोधी नारे.

16 फरवरी
– शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने जिनस कंपनी ने किया सर्वेक्षण शुरु.
– बेलोरा में एशिया का सबसे बडा वैमानिक प्रशिक्षण केंद्र बनाने की डेप्यूटी सीएम फडणवीस द्वारा घोषणा. टाटा की कंपनी एयर विस्तारा को विकास का जिम्मा.

19 फरवरी
– जिला बैंक में 5 संचालकों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 7 पर लटकी अपात्रता की तलवार, आरोप प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज.

20 फरवरी
– राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज पर शिव प्रतिमा स्थापित करने राणा समर्थक दोबारा हुए लामबंद. आरओबी पर पहुंचकर की महाआरती.
– 985.49 करोड रुपयों की जलापूर्ति योजना को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, विधायक सुलभा खोडके लंबे समय से थी प्रयासरत.

21 फरवरी
– मराठा आरक्षण आंदोलन का अमरावती में भी असर, अमरावती में रापनि की 40 फेरियां रद्द, लाखों रुपए का नुकसान.

23 फरवरी
– विधायक बच्चू कडू व विधायक राजकुमार पटेल ने रोगायो सचिव को दी अनशन की चेतावनी, मेलघाट में रोगायो मजदूरों को दो माह की प्रलंबित मजदूरी तुरंत दिये जाने की उठाई थी मांग.
– कांग्रेस के राज्य चयन मंडल में डॉ. सुनील देशमुख व एड. दिलीप एडतकर का समावेश. पार्टी अध्यक्ष खडगे के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी चेन्नीथला व प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने लिया निर्णय.

26 फरवरी
– रवि राणा व बच्चू कडू के बीच फिर भडकी विवाद की चिंगारी, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर लगाया आरोप-प्रत्यारोप.

27 फरवरी
– अमरावती का करण पारिक हुआ पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की कोर टीम में शामिल, टेक्नोक्रेट के तौर पर रही प्रसिद्धि.
– सिंधी समुदाय के लिज पट्टे का मसला हुआ हल, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के साथ विधायक रवि राणा व सिंधी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक.

Back to top button