पहली लहर बुजुर्गों पर व दूसरी लहर युवाओं पर भारी
अमरावती/दि.5 – विगत वर्ष मार्च माह से शुरू हुए कोविड संक्रमण की वजह से अब तक 1 हजार 477 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें महिलाओं की तुलना में पुरूषों की संख्या काफी अधिक है. कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान इस बीमारी को लेकर काफी दहशत थी और मृत्युदर काफी हद तक नियंत्रण में रही. मार्च 2020 से 15 फरवरी 2021 के दौरान बुजुर्ग इस संक्रमण की चपेट में सर्वाधिक आये. वहीं 15 फरवरी के बाद से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई. जिसकी चपेट में आनेवाले मरीजों में युवा वर्ग की संख्या सर्वाधिक रही.
फरवरी माह के बाद कोविड संक्रमण को लेकर हालात इतने अधिक विस्फोटक हो गये कि, अस्पतालों में मरीजों को भरती करने हेतु बेड कम पडने लगे. साथ ही दवाईयों और ऑक्सिजन की भी कमी हो गई. जिसकी वजह से कई मरीजों की जाने भी गई. वहीं अब कहा जा रहा है कि, आगामी अगस्त व सितंबर माह के दौरान कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है, जो पहली व दूसरी लहर से कहीं अधिक खतरनाक रहेगी और यह लहर बच्चों के लिहाज से काफी घातक साबित हो सकती है. ऐसे में सरकार व प्रशासन द्वारा अभी से तमाम आवश्यक उपाय किये जाने शुरू कर दिये गये है और संभावित खतरे को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाओं से युक्त अस्पताल तैयार किये जा रहे है.
तीसरी लहर का खतरा और तैयारियां
– आगामी अगस्त व सितंबर माह के दौरान कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की गई है. जिसके अनुसार तमाम नियोजन किये जा रहे है.
– इसके तहत जिला सामान्य अस्पताल व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में छोटे बच्चों के लिए विशेष व स्वतंत्र कोविड वॉर्ड तैयार किये जायेंगे.
– कुछ दिन पूर्व ही इस विषय को लेकर जिलाधीश शैलेश नवाल की अध्यक्षता में बालरोग विशेषज्ञों की बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें तैयारियों व नियोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
पहली लहर में हुई गलतियों की वजह से दूसरी लहर का सामना करना पडा. लेकिन अब तमाम आवश्यक सतर्कता व सावधानियां बरती जा रही है, ताकि तीसरी लहर के दौरान किसी भी तरह की कोई कमी न रहे. इसके तहत छोटे बच्चों के लिए इर्विन व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 50 बेड का स्वतंत्र वॉर्ड तैयार किया जा रहा है.
– डॉ. श्यामसुंदर निकम
जिला शल्य चिकित्सक
कोविड पॉजीटीव (आयुगुट नुसार)
आयु गुट पहली लहर दूसरी लहर
0 से 15 1,504 908
16 से 30 2,689 3,244
31 से 45 6,785 7,278
46 से 60 8,453 9,854
60 से 75 5,423 9,854
76 से 90 2,421 1,290
90 से अधिक 2,154 143