अमरावती

बच्चू वानखडे के पांचों हत्यारे जेल रवाना

अमोल पाटील को दो दिन का पीसीआर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – पिछले रविवार को दोपहर के समय उजागर हुए बहुचर्चित बच्चू वानखडे हत्या मामले में गिरफ्तार किये गए पांच आरोपियों की कल शुक्रवार को पुलिस हिरासत खत्म हो जाने से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया है. वहीं इस मामले में परसो रात पुलिस ने आरोपियों को भागने में मदत करने वाले अमोल पाटिल को गिरफ्तार किया था. कल पुलिस ने अमोल पाटील को भी न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने उसे 2 दिन की पुुलिस हिरासत सुनाई है.
बेलपुरा स्थित बच्चू वानखडे की 29 मई की शाम नितेश पिवाल व आकाश उर्फ गंगू मोरे इन दोनों के साथ शराब पीते समय विवाद हुआ था.दूसरे दिन ग्राम वडद खेत शिवार में बच्चू की अधजली अवस्था में लाश पायी गई. महादेव वानखडे की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर नितेश पिवाल, आकाश मोरे, करण इटोरिया, रोहित माकडे और सोनू चावरे इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button