अमरावती

श्री गणेश महायज्ञ के इंद्रध्वज व धर्मध्वज का हुआ ध्वजारोहण

कल से व्यास लेआउट में शुरू होगा दस दिवसीय श्री गणेश महायज्ञ

* चिंतामणि विनायक गणेश मंदिर ट्रस्ट का आयोजन
अमरावती/ दि. 30- स्थानीय भातकुली डीपी मार्ग पर स्थित ड्रीम्स पार्क चिंतामणि नगर व्यास ले आउट में चिंतामणि विनायक गणेश मंदिर ट्रस्ट व आयोजन समिति की ओर से गणेशोत्सव के पावन पर्व पर अनंत विभूषित जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य (समर्थ माउली सरकार) की प्रेरणा से गणेशोत्सव के पर्व पर दस दिवसीय श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में सोमवार को श्री चिंतामणि विनायक गणेश मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर श्री गणेश महायज्ञ के इंद्रध्वज एवं धर्मध्वज का कल सोमवार 29 अगस्त को विधि-विधानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया.
इस अवसर पर श्री गणेश महायज्ञ के मुख्य यजमान किशोर गोयनका तथा आयोजन समिति के कार्याध्यक्ष विजय झटाले की विशेष उपस्थिति रही, जिनके हाथों इंद्रध्वज व धर्मध्वज का ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर विजय हाते, बारब्दे, उमेश जव्हेरी, दमयंती झटाले और चिंतामणि नगर निवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.
बता दें कि, व्यास लेआउट परिसर स्थित चिंतामणी नगर में चिंतामणी गणेश का भव्य मंदिर बनाया जाना है. जिसके प्रस्तावित निर्माण स्थल पर गणेशोत्सव पर्व के निमित्त दस दिवसीय श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर दसों दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन चलते रहेंगे. इस अतिभव्य व ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष है और आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. वहीं इंद्रध्वज व धर्मध्वज का ध्वजारोहण करते हुए इस आयोजन का एक तरह से आगाज हो गया है.
.————–

Related Articles

Back to top button