अमरावती

कदम उठाते ही मिलती हैं मंजिल

समाजसेवी लप्पी भैया जाजोदिया का कथन

* श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के संपर्क कार्यालय का शुभारंभ
अमरावती/ दि. 4- कोई भी यात्रा शुरू करने के लिए कदम बढाना ही पडता है. कदम बढान से ही मंजिल मिलती है. इस आशय का प्रतिपादन सुविख्यात उद्योजक, समाजसेवी लप्पीभैया जाजोदिया ने श्रीश्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के संपर्क कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर किया.
स्थानीय बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में 23 जुलाई से 30 जुलाई की कालावधि में पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में श्री श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें यज्ञाचार्य के रूप में वृंदावन से पधार रहे गिरीजानंदन आचार्य अनुराग पाठक महाराज उपस्थित रहेंगे. कथावाचक के रूप में वृंदावन श्रीधाम के अंतरराष्ट्रीय युवा संघ आचार्य सुशील महाराज उपस्थित रहेंगे. इस धार्मिक अनुष्ठान आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. श्री श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का संपर्क कार्यालय स्थानीय जयस्तंभ चौक कोटक बैंक के समीप मधु मॉल में स्थापित किया गया. जिसका उद्घाटन शक्तिपीठ के पीठाधिश्वर शक्ति महाराज व समाजसेवी लप्पीभैया जाजोदिया के हाथों किया गया. इस अवसर पर लप्पीभैया जाजोदिया के हाथों किया गया. इस अवसर पर लप्पीभैया जाजोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि पुरूषोत्तम मांस के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान व े कार्यक्रम निश्चित रूप से शहर धर्ममय हो उठेगा. भक्तिधाम मंदिर के प्रांगण में आयोजित कथा व रूद्र महारू के दौरान यहा भक्ति की गंगा अवतरित होगी.
उद्घाटन समारोह के दौरान राजु राजदेव, राजनन आडतिया, जय सिरवानी, निलेश गुप्ता, राजीव तिवारी, नितीन जयसिंगपुरे, पाटेकर महाराज साधुराम सिरवानी, सुरेश गंगवानी, श्रीचंद तेजवानी, कन्हैयालाल ढालवानी, सुरेश जैन, मनोहर पोपटानी, राम डोडवानी, दीपक खत्री, डॉ. प्रदीप तरडेजा, निलेश टवलारे, अजितपाल मोंगा, विजय बोधानी, विक्रम देवानी, पवन जाजोदिया, रामबाबा मेठानी, डॉ.इंदरलाल गेमनानी, तुलसीदास साधवानी, ढालुमल मोटवानी, शरद कासट, बंटी पारवानी, किरण अंबाडकर, ज्योत्सना अंबाडकर, प्रकाश मंगवानी, शंकरलाल पमलानी, सचिन नाईक, अशोक कुकरेजा, मनोज रहेजा, मनीष पाचकवडे, बंकटलाल राठी, श्यामसुंदर सुंदरानी, अनिल भारती, कमलकिशोर मालाणी आदि उपस्थित थे.

* 1008 यजमान होंगे शामिल
श्री श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान 21 लाख पार्थिव व पूजन अनुष्ठान सुबह 7 से दोपहर 12 के दौरान होगा. शाम 4 से 7 बजे तक श्रीमद भागवत कथा होगी. इस महायज्ञ में 1008 यजमान शामिल होंगे.

 

Related Articles

Back to top button