भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती का भोजन रथ हुआ लोकार्पित
एक वर्ष से चल रही है नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा
अमरावती-/दि.2 ठीक एक वर्ष पहले 1 सितंबर 2021 को स्थानीय ब्राह्मण समाज के कुछ सेवाभावी युवा कार्यकर्ताओं ने भगवान परशुराम शोभायात्रा समिती के तत्कालीन संयोजक श्याम शर्मा एवं अ. भा. ब्राह्मण महासंघ के तत्कालीन शहराध्यक्ष मनीष चौबे की अगुआई में एकजूट होते हुए भगवान परशुराम अन्नदान समिती का गठन किया था और इस समिती के जरिये रोजाना शाम शहर के इर्विन, डफरीन व पीडीएमसी अस्पताल में भरती रहनेवाले मरीजों और उनके परिजनोें को नि:शुल्क भोजन की सेवा व सुविधा उपलब्ध करायी जाने लगी. गत रोज गुरूवार 1 सितंबर को इस संकल्पित सेवाव्रत को शुरू हुए पूरा एक वर्ष हो गया. इस मौके पर भगवान परशुराम अन्नदान समिती द्वारा अपना खुद का नया भोजन रथ लोकार्पित किया गया. जिसे विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए जनसेवा में समर्पित किया गया.
स्थानीय इंद्रभुवन थिएटर परिसर स्थित गरबा मैदान में स्थापित सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के समक्ष इस नये भोजन रथ का लोकार्पण ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित सदस्य हेमंतकुमार पटेरिया के हाथों किया गया. इस अवसर पर उपस्थित ब्राह्मण समाज बंधुओं ने ‘भगवान परशुराम की जय’ और ‘गणपति बाप्पा मोरया’ जैसे उद्घोष भी किये. उल्लेखनीय है कि, परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा रोजाना करीब 250 से 300 लोगों का भोजन तैयार कर उसे वितरित किया जाता है. इस तैयार भोजन को इर्विन, डफरीन व पीडीएमसी अस्पताल में वितरित करने हेतु ले जाने के लिए विगत एक वर्ष से रोजाना किराये के वाहन में सेवा लेनी पडती थी. इस बात के मद्देनजर समिती द्वारा अपना खुद का वाहन खरीदने का संकल्प लिया गया, जो समाजजनोें के आपसी सहयोग के चलते पूर्ण हुआ और इस वाहन का कल 1 सितंबर को ऋषि पंचमी के पावन पर्व एवं शुभ मुहूर्त का औचित्य साधते हुए विधि-विधानपूर्वक लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर भगवान परशुराम अन्नदान समिती के मनीष चौबे, एड. आशीष चौबे, दीपेंद्र मिश्रा, अरविंद गंगेले, दीपक शर्मा, नितेश पाण्डेय, राजेश चौबे, गिरीश शर्मा, जीतेंद्र शर्मा, गणेश शर्मा, अमित शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, मोहित दिक्षित, विजय जोशी, राहुल गुल्हाने, मनीष केडिया, भावेश परमार, हर्षद केडिया, विकास मोरवाल, आकाश मोरवाल, संजय नरबान, अंकित श्रीवास, कमल नरबान, चंदन नरबान, हिमांशु केडिया आदि सहित अनेकों समाजबंधु उपस्थित थे.
सभी समाजों से मिलता है सहयोग
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा एक वर्ष पूर्व शुरू किया गया यह समर्पित सेवा कार्य बेहद अल्पावधी में ही समूचे अमरावती शहर सहित जिले में लोकप्रिय व प्रसिध्द हो गया. जिसके साथ केवल ब्राह्मण समाज ही नहीं, बल्कि सभी जाति-धर्म व समाज के लोग जुडने लगे तथा अपने प्रियजनों के जन्मदिन अथवा स्मृति दिवस जैसे मौकों पर नि:शुल्क भोजनदान हेतु सहयोग उपलब्ध कराने लगे. जिसके चलते भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती के लिए शहर के सरकारी अस्पतालों में भरती मरीजों व उनके परिजनों हेतु बेहतरीन गुणवत्तावाला स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना संभव हुआ है. यह जानकारी देने के साथ ही समिती के प्रमुख कार्यकर्ता मनीष चौबे ने बताया कि, समिती द्वारा विभिन्न पर्व एवं त्यौहारों के समय मरीजों व उनके परिजनों को भोजन के साथ ही मिष्ठान्न भी वितरित किये जाते है, ताकि वे भी पर्व का आनंद महसूस कर सके. इस हेतु समाज के विभिन्न वर्गों से अच्छा सहयोग मिल रहा है.