अमरावतीमहाराष्ट्र

पोषाहार घटिया, कोई नहीं कर रहा सेवन

पहले की तरह वितरण की मांग

* कचरे में पडे दिखाई दे रहे पोषाहार के पैकेट
अमरावती/दि.15– महिला व बालकल्याण विभाग द्वारा आंगणवाडी के बच्चों को पैकेटबंद पोषाहार दिया जा रहा है. किंतु उसकी क्वालिटी घटिया होने से बच्चे या उनकी माताएं इस पोषाहार को नहीं ले रही है. पोषाहार के पैकेट फेंके जा रहे है. कई जगह पर कचरे के ढेर में पैकेट दिखाई देने की शिकायत लोगों ने की. उनका कहना है कि, पैकेट में घटिया माल रहने से कोई इसे खाना पसंद नहीं कर रहे.
पोषाहार के पैकेट फेंक देने की नौबन आने की बात वर्षा खडसे ने कही. उन्होंने कहा कि, घटिया दर्जे के पोषाहार वितरण की बजाय सरकार ने पहले की व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं करुणा वानखडे ने कहा कि, पोषाहार में थोडी गंध आ रही है. बच्चे तो दूर बडे भी नहीं खा पाते हैं. इसलिए पहले के समान पोषाहार दिया जाना चाहिए.
उधर प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने कहा कि, महिलाओं द्वारा घटिया पोषाहार की शिकायतें मिल रही है. इस बारे में शीघ्र बदलाव न होने पर प्रहार द्वारा आंदोलन करने की बात भी रामटेके ने कही.

Back to top button