अमरावती

मोबाइल रिटेलर्स के रक्तदान शिविर को जबर्दस्त प्रतिसाद

50 से ज्यादा बोतल रक्त संकलन होने का अनुमान

  • वर्धापन दिवस पर प्रशंसनीय उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – देश के अग्रगण्य व्यापारी संगठनों में से एक ऑल इंडिया मोबाइल रिटलर्स एसोसिएशन की स्थापना 11 सितंबर 2014 को हुई थी. आज मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने अपना स्थापना दिवस मनाते हुए भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. साथ ही नानकरोटी ट्रस्ट के माध्यम से अन्नदान कार्यक्रम भी आयोजित किया था. वर्धापन दिवस पर सिटी कोतवाली थाने के सामने पटेल मार्केट में आयोजित रक्तदान शिविर को जबर्दस्त प्रतिसाद मिला. यह शिविर शाम 6 बजे तक चलेगा. आयोजकों ने दावा किया है कि शिविर खत्म होने तक 70 से ज्यादा बोतल रक्त संकलन होगा. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा के साथ ही डॉ.पंजाबराव देशमुख अपताल के रक्तपेढी के डॉ. ऋतुजा वायल, संजय दहिकर, प्राजक्ता गुल्हाने, हारिश खान, अमित हरने, परशुराम पवार आदि ने अहम भूमिका निभाई. शिविर के सफलतार्थ ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के अनिल पमनानी, सुनील धामेचा, बादल कुलकर्णी, धीरज बियाणी, योगेश घुंडियाल, योगेश रत्नानी, सचिन मुले, सागर तलरेजा, रोहित लाहोटी, विजु अछडा, राजेश बख्तार, सुमित बत्रा, गिरीश बोधानी, भरत दोडेजा, जीतू बसंतवाणी, शैलेश मेघवाणी, श्रीचंद तेजवानी, ईश्वर माखीजा, सुनील आहुजा, जग्गु त्रिकोटी, प्रेमचंद त्रिकोटी, विजय त्रिकोटी, गुड्डू आहूजा, बकुलभाई कक्कड, अमर राजपाल, शरद गासे, शिवम चौहान, जैकी आनंदानी, आकाश आनंदानी, अरुण अग्रवाल, शुभम गासे, हरिराम चौधरी, पवन पमनानी, अहसान मंसूरी (रियल मी), श्रवण गट्टानी (एमआई), मंगेश आलेगावकर, योगेश डोबा, अभिषेक महर्षि, उमेश जयसवाल, अक्षय गुडधे, संतोष वर्मा आदि ने परिश्रम किया.

Back to top button