अमरावती

अग्रबंधुओं ने मनाया वरदान दिवस

सत्यनारायण मंदिर में हुआ कुलदेवी माता महालक्ष्मी का पूजन

  • अग्रवाल समाज, बहुउद्देशीय सोशल मंच, महिला मंडल व सखी मंच का आयोजन

अमरावती/दि.30 – स्थानीय धनराज लेन स्थित सत्यनारायण मंदिर में मंगलवार 29 दिसंबर की शाम 6 बजे अग्रवाल समाज, अग्रवाल बहुउद्देशीय सोशल मंच, अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल सखी मंच की ओर से वरदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अग्रबंधुओं ने मां की आराधना करते हुए आरती की. साथ ही मां को खीर व मेवे के प्रसाद का भोग चढाया गया.
बता दें कि, पौराणिक कथाओं के अनुसार माता महालक्ष्मी ने महाराज अग्रसेन को अजेय होने का प्रथम वरदान दिया था. साथ ही कुलदेवी के रुप में उनके तथा उनके वंश की रक्षा का द्बितीय वरदान दिया था. तब से महाराज अग्रसेन माता महालक्ष्मी की नित्य आराधना करते थे. अग्रोहा में उनका भव्य मंदिर भी बनवाया गया था. आज भी इस परंपरा का पालन करते हुए अग्रवाल समाज द्बारा माता महालक्ष्मी की आराधना की जाती है. मंगलवार को अग्रबंधुओं को सरकारी नियमों का पालन करते हुए कुलदेवी माता महालक्ष्मी की आराधना की.
इस अवसर पर विजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मोहन नांगलिया, रमेश केडिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, संजय नांगलिया, अमीत अग्रवाल (ताडपत्रीवाले), विनोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल (चुडीवाले), सुनिल केडिया, अमीत अग्रवाल, रमनलाल अग्रवाल, द्बारकाप्रसाद अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षा कोमल अग्रवाल, सचिव अर्चना मित्तल, मनोरमा मित्तल, सुधा अग्रवाल, शितल अग्रवाल, अभिलाषा अग्रवाल, संध्या चुडीवाला, मंजू चुडीवाला, किरण गोयनका, कुसुम अग्रवाल, सुमन भुतडा, संतोष अग्रवाल, विमल केडिया, उमा अग्रवाल, मीरा केडिया, कमला अग्रवाल, उषा अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्ष कांता अग्रवाल, सचिव मीना केडिया, सुनीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, विद्या केडिया, रमा केडिया, अर्चना अग्रवाल, साधना अग्रवाल, मीना अग्रवाल, गायत्री बगडिया, दिव्या बगडिया, लक्ष्मी अग्रवाल, विद्या केडिया, सवित्री जालान आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button