अचलपुर नगर पालिका की प्रारूप प्रभाग रचना निर्वाचन आयोग के पास
शेष 8 नगर पालिकाओं की प्रभाग रचना का प्रारूप आज मिलेगा कलेक्ट्रेट को
* ‘ब’ व ‘क’ श्रेणी नगरपालिकाओं की प्रभाग रचना तय होगी स्थानीय स्तर पर
* 10 मार्च को सभी 9 नप की प्रारूप प्रभाग रचना होगी प्रकाशित
अमरावती/दि.2– जिले की 9 नगर पालिकाओं की प्रारूप प्रभाग रचना तैयार करते हुए इसकी रिपोर्ट पेश करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन को 2 मार्च तक की समयावधि दी गई थी. जिसके तहत ‘अ’ वर्ग वाली नगरपालिकाओं की प्रारूप प्रभाग रचना की रिपोर्ट जिला प्रशासन को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजनी थी. वहीं ‘ब’ व ‘क’ वर्ग की नगरपालिकाओं के प्रारूप प्रभाग रचना की रिपोर्ट पर स्थानीय जिला प्रशासन को फैसला लेना है. ऐसे में जिले की एकमात्र ‘अ’ वर्ग नगरपालिका रहनेवाली अचलपुर नगर पालिका की प्रभाग रचना के प्रारूप रिपोर्ट को जिला प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के पास गत रोज ही रवाना कर दिया गया. वहीं ‘ब’ एवं ‘क’ वर्ग में शामिल रहनेवाली शेष 8 नगरपालिकाओं की प्रारूप प्रभाग रचना से संबंधित रिपोर्ट को आज शाम तक संबंधीत पालिका प्रशासन से मंगवाया गया है. जिन पर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा ही निर्णय लिया जायेगा. इसके पश्चात आगामी 10 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अचलपुर नगरपालिका तथा जिला प्रशासन द्वारा ‘ब’ एवं ‘क’ वर्ग में शामिल नगरपालिकाओं की प्रारूप प्रभाग रचना घोषित की जायेगी. जिसके बाद 17 मार्च तक इस प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्ति व आक्षेप स्वीकार किये जायेंगे और 22 मार्च तक आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए जिलाधीश द्वारा 25 फरवरी तक अपना फैसला लेते हुए प्रारूप प्रभाग रचना को संभागीय आयुक्त के समक्ष पेश किया जायेगा. जिसे 1 अप्रैल तक संभागीय आयुक्त द्वारा मंजुरी प्रदान की जायेगी. पश्चात 5 अप्रैल को अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित होगी. जिसके उपरांत मतदाता सूची के साथ-साथ निर्वाचन संबंधी अन्य कामों को पूरा किया जायेगा. ऐसे में जहां एक ओर जिला प्रशासन ने प्रारूप प्रभाग रचना पेश करने को लेकर जबर्दस्त गहमागहमी चल रही है, वहीं नगर पालिका क्षेत्रा में अब प्रभाग रचना को लेकर उत्सूकता दिखाई देने के साथ-साथ चुनावी गहमागहमी भी काफी तेज हो गई है.