अमरावती

पालकमंत्री ने दिलाया विद्यार्थियों को न्याय

विदेश में शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति की निधी वितरित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – विदेश में शिक्षा प्राप्त करने हेतु ओबीसी विद्यार्थियोें को मिलनेवाली छात्रवृत्ति के मामले निधी के अभाव में प्रलंबित नह रहे, इस हेतु राज्य की बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किये जा रहे प्रयास सफल हुए है. जिसके चलते विद्यार्थियों के लिए 3 करोड रूपयों की निधी राज्य सरकार की ओर से बहुजन कल्याण विभाग के सुपुर्द की गई है.
बता देें कि, ओबीसी समाज के मेधावी विद्यार्थियोें को कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते विदेश के नामांकित विद्यापीठों में शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहना पडे. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थियोें को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, किंतु इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करनेवाले कई विद्यार्थियों को अब तक यह छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई थी और निधी के अभाव में यह मसला अटका पडा था. यह बात कई विद्यार्थियों ने जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से मिलकर उन्हें बतायी. जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने यह बात उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के ध्यान में लाकर दी और लगातार इस विषय का फालोअप लिया. जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा विदेशी शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तीन करोड रूपये की निधी ओबीसी बहुजन कल्याण विभाग के पुणे स्थित संचालक कार्यालय को वितरित की गई. साथ ही अब जल्द ही इस निधी का वितरण संबंधित विद्यार्थियों को किया जायेगा. जिसके तहत अमरावती जिले के भी तीन विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. ऐसी जानकारी विभाग की प्र. संचालक विजया पवार द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button