तिवसा नगर पंचायत के काम पर पालकमंत्री ने जतायी नाराजगी
कहा नागरिकों के जीवन से खिलवाड करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
अमरावती/१- इन दिनों तिवसा शहर में साफ-सफाई के कामों को लेकर कोई नियमितता नहीं है और डेंग्यू को लेकर लगातार शिकायतें बढ रही है. जिस पर अपनी तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्र की विधायक तथा जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने तिवसा नगर पंचायत को खडे बोल सुनाये है. साथ ही कहा है कि, स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी मसलों की अनदेखी करते हुए आम नागरिकों के जीवन से खिलवाड करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस समय उपविभागीय अधिकारी नरेंद्र फुलझेले, तहसीलदार वैभव फरतारे, मुख्याधिकारी पल्लवी सोटे, पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, नरेंद्र विघ्ने आदि उपस्थित थे. पालकमंत्री ने कहा कि बारिश के दिनों में डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों पनपती है. इन बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए नाले सफाई, दवा का छिडकांव के साथ ही सभी जगहों पर नियमित सफाई करना जरूरी है. लेकिन शहर में स्वच्छता के अभाव में डेंगू के मरीज बढने की शिकायतें मिल रही है. इन शिकायतों की दखल लेकर सुधारणा करना जरूरी होने की बात भी कहीं. जलापूर्ति को लेकर भी अनेक शिकायतें मिल रही है. पानी गंदा होने की भी शिकायतें है. इसमें सुधार करने के निर्देश भी पालकमंत्री ने दिए.