अमरावती

शिवसेना सह संपर्क प्रमुख हरमकर के सेवाभावी उपक्रम में पालकमंत्री ने दिया सहयोग

स्वयं रोटियां बेलकर तैयार किए सब्जी, रोटी के पार्सल

  • महिलाओं के साथ काम में हाथ बटाकर कायम की मिसाल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५शिवसेना सह संपर्क प्रमुख प्रविण हरमकर व सक्करसाथ मित्र परिवार द्बारा निरंतर 42 दिनों से सुपरस्पेशालिटी अस्पताल व जिला सामान्य अस्पताल के कोरोना मरीजों व उनके परिजनों को भोजन की सेवाएं दी जा रही है. रोजाना सैकडों की तादात में जरुतमंदों के लिए सक्करसाथ परिसर में भोजन तैयार किया जा रहा है. इस उपक्रम स्थल पर स्वयं जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने पहुंचकर इस उपक्रम में अपना योगदान दिया.
पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने रोटियां बेलकर महिलाओं के साथ मिलकर सब्जी, रोटी के पार्सल भी तैयार किए. महिला व बालकल्याण मंत्री एड. यशोमती ठाकूर शुक्रवार को अपने परिवार के साथ सक्करसाथ परिसर में पहुंची और शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर व सक्करसाथ मित्र परिवार द्बारा चलाए जा रहे सेवाभावी उपक्रम को सद्इच्छा भेंट दी और उपस्थित महिलाओं से बातचीत कर उनका काम में हाथ बटाया. खुद चकला बेलन लेकर रोटियां बेलने लगी. पालकमंत्री को इस तरह से काम करता हुआ देख महिलाएं भी हैरत में पड गई.
पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने इस प्रकार सामान्य और घरेलू महिला बनकर अन्य महिलाओं के साथ रोटियां बेलकर पार्सल तैयार करने में महिलाओं की सहायता की. पालमंत्री को स्वयं काम करता हुआ देख बाकी लोगों में भी दोगुना उत्साह दिखाई दिया. इस अवसर पर पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने प्रविण हरमकर शिवसेना व सक्करसाथ मित्र मंडल द्बारा पिछले 42 दिनों से जारी सेवकार्य की सराहना की.
बता दें कि प्रविण हरमकर व उनके सहयोगियों द्बारा सुपरस्पेशालिटी अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल, डॉ. पंजाबराव स्मृति अस्पताल के कोरोना मरीजों व उनके परिजनों को पिछले 42 दिनों से भोजन की सेवाएं दी जा रही है. इस सेवा कार्य में शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रविण हरमकर के नेतृत्व में ओम सोमाणी, अनूप पुरवार, गोविंद सिंग ठाकूर, पप्पू मुणोत, गोविंद दायमा, मनीष रामावत, संदीप मानेकर, बबन डोडके, प्रमोद वानखडे, मानकचंद ओस्तवाल, निकेश शर्मा, जुगल दवे, प्रमोद जडीया, हरीष सोनी, राजु भैय्या, दादा शर्मा, अमित मेहरा, सागर गुप्ता, सूरज अग्रवाल रौनक जाजु, राजेंद्र भंसयाली, अप्पल संजय व्यास, प्रकाश अनासाने, विजु चांडक, मो. सफी पहलवान, शैलेश डोगा, बालकिसन शर्मा, संदीप पांडे, शाम ओझा, दीपक उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, नंदकिशोर शर्मा, मयंक छांगाणी, प्रशांत शर्मा, प्रशांत व्यास, शाम शर्मा, मनीष प्रयाल, तुषार बोरकर, सुधीर बाबुलकर, प्रविण मानिकपुरे, राहुल मातोडे, नवनित मोहल, आशीष करुले, गोपाल असोपा, रोशन कात्रेला, नकुल सोनी, मानव सेवक, नितिन अग्रवाल, आशु दलाल, विरेंद्र ठाकूर, रितेश आसोपा, रोहत सोमानी, अमित शर्मा, दत्ता ओलीवकर, अतुल माथुरकर, कमलेश गुप्ता, आनंद राठी, राजू हेरे, रामा सोलके, दिनेश नव्हाते, संजय गव्हाणे, मनोज माणिकपुरे, प्रविन केशरवानी, शकील नागमा, चेतन व्यास, सतीश शर्मा, दर्शन माकोडे, गब्बू मल्ल, हरर्शिद पच्चीगर, अतुल हरमकर, जुगल राकेचा, रुपेश आलेकर, राजू शर्मा, मुन्ना महाराज, पप्पू राठी मोहन अग्रवाल, रमेश गुरमाले, ऋषिकेश हरमकर, कपिल पच्चीकर, पंडित करन पुरोहित, निलेश मोघकार, अमन दायमा, डॉ. शैलेश पुरवार, बालाजी शर्मा, विक्की दहले, सचिन करुले, पंकज साउरकर, अन्नु शर्मा, कपील चितलांगे, रितेश पांडे, उमेश केडिया, रमन भाटि, खुशाल शर्मा, विक्रम सोनी, रोशन सोडा, ब्रिजेश नगर, गणेश पांडे, लखन शर्मा, विजय रायकवाड, हर्षल हरमकर, सतिश चिंतामणी, निरज सेवक, पवन रेड्डी, पिंटू सेवक, आशीष आसोपा, तुषार पंढरपुरे, गिरीश बजाज, पवन पितलीया, घनश्याम वर्मा, मनीष मानेकर, योगेश गुप्ता, खुशाल शर्मा, समीर मारोडकर, पवन झारकोडे, अनील नेमाले, दिलीप नाकोड, गजानन खडेकार, पार्थ हरमकर, ईश्वर खडेकार, शुभम मारोडकर, सुजल मारोडकर, सुजल हरमकर, अज्जु इंदूरकर, रोहित शिंदे, यश ठाकूर,ओम करुले सहित परिसर की महिलाए, पुरुष, युवक अपना योगदान दे रहे है.

Related Articles

Back to top button