अमरावती

पालकमंत्री ने किया विजय खंडारे का सम्मान

अमरावती/दि.17 – श्री वल्ली गीत का मराठी रीमेक करने वाले कलाकार विजय खंडारे का जिले की पालकमंत्री एड.यशामती ठाकुर ने सम्मानित कर भविष्य में उत्तम प्रगति के लिए शुभेच्छाएं दी. अनपेक्षित तौर पर हुए इस सम्मान से कलाकार विजय खंडारे व उसकी पत्नी भावूक हो गई थी. दक्षिण भारतीय फिल्म ‘पुष्पा’ का श्री वल्ली गीत फिलहाल धूम मचा रहा है. उसका मराठी अनुवाद वर्तमान में यूट्यूब पर गूंज रहा हेै, यह अनुवाद अमरावती जिले के गांव निंभोरा बैलवाडी निवासी विजय खंडारे ने किया हेै. उसके कलागुणों का गौरव करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उससे भेंट की. पत्नी तृप्ती समेत विजय खंडारे का सम्मान भी किया. गरीबी में अपनी पढाई पूर्ण कर नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे विजय खंडारे ने समय पडने पर फल्लियां बेचकर अथवा मजदूरी कर परिवार चलाया. इसी दौरान उसे टिकटॉक पर वीडियो बनाने का शौक लगा. उसके व्दारा निर्मित विनोदी वीडियो को अच्छा प्रतिसाद मिलने पर उसने खुद का यूट्यूब चेैनल शुरु किया. उसे भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इसलिए ऐसे कलाकार अपने कलागुणों को जनत करे, ऐसा आह्वान पालकमंत्री ठाकुर ने किया. विजय खंडारे को भविष्य की उत्तम प्रगति के लिए पालकमंत्री ने शुभेच्छाएं देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता पडने पर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है. किसी कलाकार की कदर करते हुए उसका यथोचित सम्मान करने वाली एड.यशोमती ठाकुर की इस कृति से विजय खंडारे व उसके परिवार के सदस्य भावूक हो गए थे.

Back to top button