अमरावती

जिले के पालकमंत्री तीन माह से गु हो गए है, आपने उन्हें देखा क्या

जिलाकचहरी में पालकमंत्री जनसंपर्क कार्यालय करें शुरू

नागरिकों की सुविधा के लिए कदम उठाने की आजाद समाज पार्टी की मांग
अमरावती/दि.23- जिले के पालकमंत्री राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बनने के बाद पिछले तीन माह से उनका अमरावती दौरा नहीं हुआ है और न ही किसी तरह का विकास हो पाया है. नागरिकों की समस्या भी अनेक रहने से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पालकमंत्री का जनसंपर्क कार्यालय शुरू करने की मांग आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किए आंदोलन के जरिए की है.
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रवीण वाकोडे समेत संगठन के सैंकडो कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेशद्वार के सामने आंदोलन करते हुए अपना रोष जताते हुए पालकमंत्री फडणवीस के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. उनका कहना था कि अमरावती जिला जबसे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस हुए है तबसे अनाथ हो गया है. तीन माह से फडणवीस पालकमंत्री बनने के बाद अमरावती दौरे पर नहीं है. जिले का विकास ठप हो गया है और नागरिकों की समस्या हल नहीं हो रही है. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित पालकमंत्री का जनसंपर्क कार्यालय अभी भी बंद है. इस कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. जनता की समस्या से अवगत होने पालकमंत्री का जनसंपर्क कार्यालय घंटे शुरू रखने और पालकमंत्री को हर सप्ताह दो दिन अमरावती दौरे पर रहने की मांग आंदोलन के जरिए की गई है. आंदोलन में प्रवीण वाकोडे के अलावा प्रफुल डोंगरे, अर्जुन इंगोले, गौरव वानखड़े, सुधीर गावंडे, अजय सूर्यवंशी, अजिंक्य मोहोड, ज्ञानेश गडलिंग, जंजीरसिंग टांग, राजु वाकोडे, पवन नवरे, राजु सोनोने, गौतम वले, कबीर कोली, अनिल डोंगरे, उमेश थोरात समेत सैंकडो लोगों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button