अमरावती

रायगढ में नए ल्यूब्रीकेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशीला रखी

एक्झॉनमोबिल प्रोडक्ट सोल्यूशन कंपनी की पहल

अमरावती/दि.22- एक्झॉनमोबिल ने आज महाराष्ट्र के रायगढ में अपने नए ल्यूब्रीकेंट्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की आधारशीला रखी. इस निवेश का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उच्च प्रदर्शन वाले ल्यूब्रीकेट्स का निर्माण करना है. जिससे भारत के औद्योगिक और ऑटोमोटिव क्षेत्र में ल्यूब्रीकेंट्स की बढती मांग को पूरा किया जा सके.
इस अवसर पर कंपनी के डेव हरगेननेथर वीपी, मोंटे डॉब्सन, सीईओ वीपिन राणा उपस्थित थे. यह प्लांट 900 करोड के निवेश के साथ रायगढ में औद्योगिक विकास निगम के इसांबे औद्योगिक क्षेत्र में बनाया जाएगा. इसका परिचान शुरु होने पर इसमें प्रतिवर्ष 1 लाख 59 हजार किमी की संभावित क्षमता का ल्यूब्रीकेंट्स तैयार किया जा सकेगा. निर्माण चरण के दौरान इससे 1200 से अधिक नए रोजगार के साथ यह प्लांट एक व्यवसायिक निर्माण तंत्र का बनने से स्थानीय वित्त व्यवस्था को बढावा देने में मददगार होगा. ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को विशेष रुप से बढावा देने में भी प्लांंट में उत्पादन शुरु होने पर बेस स्टॉक, एडिटिव्स और सभी प्रकार की पैकेजिंग से बडा लाभ स्थानीय व्यवसाय को मिलेगा. सीईओ वीपिन राणा ने कहा कि, भारत में राष्ट्रीय स्तर पर ल्यूब्रीकेंट्स के उत्पादन में यह बडा निवेश भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किए गए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के विश्वसनीय प्रदाता के रुप में हमारी प्रतिष्ठा को और मजबूत बनाएगा. कंपनी भारत में तरल प्राकृतिक गैस की एक प्रमुख सप्लायर कंपनी भी है और इसके केमिकल प्रोडक्टस का भारतीय विनिर्माण में बडे स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है.

Related Articles

Back to top button