-
प्रेम विवाह करने से संतप्त लडकी वालों ने किया हमला
अमरावती/दि.1 – प्रेम संबंधों के चलते आंतरजातिय विवाह को लेकर विवाहिता के परिजनों ने उसके पति पर कातिलाना हमला कर दिया. यह घटना सोमवार को चांदूर रेलवे के शिवाजी नगर परिसर में घटीत हुई. हमले में गंभीर जख्मी सिध्दार्थ पाटिल की हालत नाजूक बताई जा रही है. पुलिस ने चारों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर कल उन्हें न्यायालय में पेश किया था. तब न्यायालय ने उन्हें एक दिन का पीसीआर सुनाया था. कल उनके पीसीआर की अवधि खत्म हो जाने से जब उन्हें फिर न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने उन्हें न्यायीक हिरासत के तहत जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार चांदूर रेलवे के शिवाजी नगर निवासी सिद्धार्थ अंबादास पाटिल (32) का एक युवती के साथ पिछले 6 वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन शिकायतकर्ता सिद्धार्थ की पत्नी के चाचा और उनके लडके इस विवाह को विरोध कर रहे थे. बावजूद इसके उन्होंने शादी की थी. सोमवार को धुलिवंदन के दिन आरोपी अक्षय यादव, पप्पू उर्फ राहुल यादव, पवन यादव व कैलाश यादव यह दोपहर 12.30 बजे के दौरान सिध्दार्थ पाटिल के घर पहुंचे और कहा कि तुम्हारे कारण समाज में हमारी बदनामी हो गई है. हम सिद्धार्थ को जान से मार देंगे. उसके बाद आरोपियों ने सिद्धार्थ की तलाश शुुरु की. उस समय वह घर लौट रहा था. तब सिद्धार्थ को बीच सडक पर रोकते हुए चारों आरोपियों ने उसपर लाठी, पत्थर और सलाखों से वार कर बुरी तरह से जख्मी किया. हमले की जानकारी चांदूर रेलवे पुलिस को मिलते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल चारों आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के नेतृत्व में थानेदार मगन मेहते, एपीआई विक्रम पाटिल, गिता तांगडे, रामेश्वर चव्हाण, शिवाजी घुगे, संदीप सिरसाट, रुपेश धारपवार, अरुण धुरकाडे व्दारा की गई थी.