अमरावती

सापन प्रकल्प के चारों दरवाजे 20 सेमी खोले गये

सापन सहित शहानूर व चंद्रभागा प्रकल्प हुए लबालब

अमरावती/दि.19 – विगत दो दिनों से हो रही बारिश के चलते अचलपुर तहसील अंतर्गत स्थित सापन व शहानूर प्रकल्प 100 फीसदी भर गये है. वहीं चंद्रभागा प्रकल्प में 99.22 फीसद जलसंग्रह हो चुका है. बांध में लगातार हो रही पानी की आवक को देखते हुए सापन प्रकल्प के चारों दरवाजों को 20 सेमी से खोल दिया गया है. साथ ही नदी किनारे रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. सापन प्रकल्प के उपविभागीय अभियंता एस. एम. इंदूरकर के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता गौरव आवंडकर सहित प्रकल्प के कर्मचारी हालात पर नजर रखे हुए है.
इसके अलावा चंद्रभागा प्रकल्प के भी तीन दरवाजों को 10 सेमी खोला गया है और जलनिकासी की जा रही है. यहां पर सहायक अभियंता चैतन्य खंडारे के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता ओंकार पाटील हालात पर नजर रखे हुए है. साथ ही नदी किनारे रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने हेतु कहा गया है. साथ ही शहानूर प्रकल्प में भी इस समय 100 फीसद जलसंग्रह रहने की जानकारी अभियंता सुमीत हिरेकर द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button