अमरावती

रंगारंग व शानदार रहा युवा महोत्सव का चौथा दिन

ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में उमडी संभाग की युवा शक्ति

*आयोजन को मिल रहा विद्यार्थियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती/ दि.25– स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय का युवा महोत्सव के चौथे दिन भी रंगारंग रहा. इस अवसर पर महाविद्यालय में उमडी संभाग की युवा शक्ति की भीड. गर्मी की तपीश के बावजूद भी विद्यार्थियों व्दारा आयोजन को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया.
एडवोकेट तुलसीदास राठी सभागृह में रंगमंच पाश्चात्य गायन, पाश्चात्य वाद्य संगीत व पाश्चात्य समूह गान स्पर्धा का आयोजन किया गया. उसके पश्चात यवतमाल जिले के कलाकारों व्दारा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं श्रीनिवास लड्डा सभागृह में स्किट व माइम स्पर्धा तथा जानकी लाल श्रीमाली सभागृह में शासकीय संगीत इसके अंतर्गत ताल वाद्य तथा स्वर वाद्य स्पर्धा का आयोजन किया गया.
विजय कुमार कासट सभागृह में मेहंदी कोलाज तथा स्थापना, ठाकुर दास राठी सभागृह में एकांकीका श्री हरगोविंदजी नावंदर सभागृह में मिमिक्री जिसमें अमरावती से श्री विनायक विज्ञान कला व वाणिज्य महाविद्यालय, प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग अम., गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग अमरावती भारतीय महाविद्यालय अमरावती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अकोला लक्ष्मीनारायण तोषनीवाल कॉलेज अकोला, गजानन महाराज इंजीनियरिंग कॉलेज शेगांव, श्रीमती वत्सलाबाई महिला कॉलेज पुसद, इसके अतिरिक्त चांदूर बाजार, चांदूर रेलवे, उमरखेड ,बार्शी टाकली, मलकापुर, वरुण इत्यादि महाविद्यालयों का समावेश रहा. चार दिनों तक चले युवा महोत्सव का समापन किया गया. इस समय मुख्य अतिथि के रुप में शालेय शिक्षण महिला व बाल विकास राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू, विधायक सुलभाताई खोडके उपस्थित थी.
स्पर्धाओं में इंचार्ज की भूमिका डॉ. आर. आर. लहरिया, डॉक्टर श्यामला कटके, डॉक्टर एम. एस. मोहिते सुश्री अमृता दुलारे हर्ष अग्रवाल डॉक्टर एमसी गोलछा प्राध्यापक देशपांडे मैम प्राध्यापक अर्चना आखरी वानखेड़े मैडम तेलंग मैडम कल्पना भोपले प्राध्यापक कल्पना वो पढ़े प्राध्यापक सौम्यता श्रीवास्तव प्राध्यापक भूमिका सिसोदिया ने निभाई. व्यवस्थापन समिति में डॉक्टर नीता होनराऊं, डॉ गिरीश डागा प्रा आकांक्षा भुम्बर,पनपलिया, अली सर तथा अन्य शिक्षकों का भी योगदान रहा.
युवा महोत्सव युवाओं का उत्सव है युवा देश का भविष्य है उर्जा है विद्यार्थियों के कंधों पर ही देश की उन्नति व विकास टिका है जिसका आरंभ महाविद्यालय में महाविद्यालय में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रमों द्वारा हो जाता है युवा महोत्सव को सफल बनाने ब्रिजलाल बियानी विज्ञान महाविद्यालय के साथ अकोला, बुलढाणा, यवतमाल, परतवाड़ा जिलों के महाविद्यालयों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button