पढे लिखे बेरोजगारों की होने वाली धोखाधडी को टाला जाए
वंचित बहुजन आघाडी का जिलाधिकारी को निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११- सीएससी, एसपीवी ई-गवर्नस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड केंद्र पुरस्कृत कंपनी की ओर से पढे लिखे बेरोजगारों की होने वाली धोखाधडी और बढ रहे भ्रष्टाचार को टालने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि सीएससी, एसपीवी ई-गवर्नस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड केंद्र पुरस्कृत कंपनी व्दारा पढे लिखे बेरोजगारों को नियुक्ति देेते समय उसमें धोखाधडी की जा रही है. इससे पूर्व भी कंपनी के खिलाफ अनेक फौजदारी मामले दर्ज किये गए है. इसलिए उक्त कंपनी का ठेका रद्द करने के साथ ही बेरोजगारों की होने वाली धोखाधडी को टाला जाए, ऐसी मांग की गई. निवेदन सौंपते समय संजय कापडे, दिनेश भटकर, संदीप गवई, प्रफुल्ल वाकोडे, स्वप्नील तायडे, सतिश वानखडे, प्रवीण गजभिये, राहुल वर्धे, रविंद्र वाहने, शिवदास लोणारे, पंडित माहोरे, समाधान भटकर, रत्नपाल उके, विशाल बडोदेकर, देवा मोहोड, अनंत पांडे, सुमित सालुंखे, रोहन गजभिये, शंकर माटोडे, मीता नागदिवे, विद्या वानखडे, सविता रायबोले, बाबाराव गायकवाड, मनोज राउत, प्रफुल्ल लोणारे, सुमित सालुंके आदि मौजूद थे.