अमरावतीमहाराष्ट्र

कारागृह के प्रवेशद्वार के पास घूमते हुए तडीपार को पकडा

अमरावती/दि.29 अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के मुख्य प्रवेशद्वार के पास घुमनेवाले तडीपार को फ्रेजरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गजानन नगर निवासी अनिकेत देवानंद वरघट (22) है.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश के मुताबिक फ्रेजरपुरा पुलिस ने सोमवार को कुख्यात राहुल श्रीरामे के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पश्चात कोर्ट के आदेश पर उसे कारागृह ले जाया गया. तब तडीपार अनिकेत वरघट यह कारागृह के मुख्य प्रवेशद्वार के पास राहुल श्रीरामे मां के साथ दिखाई देते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. राहुल को कारागृह में भेजने के बाद अनिकेत से कडी पूछताछ करने पर उसने बताया कि, राहुल उसका दोस्त है. उसके कपडे देने के लिए वह उसकी मां के साथ कारागृह के पास आया था. अनिकेत को तडीपार किए जाने के बावजूद वह आदेश का उल्लंघन कर बिना अनुमति के शहर में घूम रहा था. गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उसे कारागृह रवाना किया गया है.

Back to top button