मनमाने तरीके से चल रहा है चांदुर बाजार तहसील कार्यालय का कामकाज
वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी, कामकाज हुआ ठप
चांदुर बाजार/दि. 13– शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों के लिए निश्चित किए समय के मुताबिक कर्मचारी सुबह 9.45 बजे कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है. लेकिन स्थानीय तहसील कार्यालय के कर्मचारी नियमों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से किसी भी समय कार्यालय में आते दिखाई देते है. वरिष्ठ अधिकारियों की इस ओर अनदेखी होने से कर्मचारियों द्वारा अनुशासन का पालन न किए जाने की चर्चा है.
तहसील कार्यालय यह अनेक महत्वपूर्ण शासकीय कामों के लिए संपर्क केंद्र है. जमीन की फेरफार से लेकर विविध प्रमाणपत्र, लाभार्थी योजना और किसानों की शिकायत का निवारण आदि काम यहां किए जाते है. लेकिन कर्मचारी समय पर उपस्थित न होने से नागरिकों को बेवजह परेशानी सहन करना पडता है और उन्हें घटो तक प्रतीक्षा करनी पडती है. अनेक बार तो कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण नागरिकों के काम नहीं हो पाते है. चादुर बाजार तहसील कार्यालय में कुछ कर्मचारी निश्चित समय पर आने पर ध्यान नहीं देते. देरी से आना, समय के पूर्व कार्यालय छोड देना अथवा कार्यालय में अनुपस्थित रहना यह सिलसिला हमेशा का हो गया है. वरिष्ठ अधिकारी इस ओर अनदेखी करते है. 9 जनवरी को सुबह 10.30 बजे तहसील कार्यालय पूरी तरह खाली था. आपूर्ति विभाग व नैसर्गिक आपदा विभाग का एक लिपीक, 6 सिपाही, एक कोतवाल ही कार्यालयीन समय पर उपस्थित थे. अन्य मनमाने तरीके से तहसील कार्यालय आते दिखाई दिए. विशेष यानी यहां निवासी रहे नायब तहसीलदार भी अमरावती से आवागमन करते रहने की जानकारी है.
* कार्रवाई की मांग
शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को नियम के मुताबिक काम करने के लिए समयसारिणी निश्चित की गई है. लेकिन इस कार्यालय में नियमों का उल्लंघन हो रहा है. इस बाबत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल ध्यान देकर दोषी कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग नागरिकों ने की है.
* जानकारी ली जाएगी
अधिकारी, कर्मचारी की स्पर्धा शुरु रहने से वे अपने व्यक्तिगत काम में व्यस्त होगे. इस बाबत तहसीलदार के साथ बातचीत कर जानकारी ली जाएगी.
– बलवंत आरखराव, उपविभागीय अधिकारी, अचलपुर.