अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जन्म-मृत्यू विभाग का कामकाज लचर

डॉ. असलम भारती ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.2-अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए नागरिकों को लंबे समय से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर समाजसेवी डॉ. असलम भारती, बादशाह भाई, पत्रकार अजहर पटेल, शेख वाजीद और परवेज घोरी ने संयुक्त रूप से मनपा आयुक्त को एक लिखित निवेदन सौंपा, जिसमें तुरंत समाधान की मांग की गई.
निवेदन में बताया गया कि वर्तमान में जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने में नागरिकों को 4 से 5 महीने का समय लग रहा है. इतनी लंबी प्रतीक्षा अवधि के कारण शैक्षणिक, सरकारी योजनाओं और अन्य आवश्यक कार्यों में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन में प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया. प्रमाणपत्र जारी करने में अत्यधिक विलंब- जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र 7 दिनों के भीतर जारी किए जाएं, ताकि नागरिकों को तत्काल लाभ मिल सके, जोन स्तर पर सेवाओं की उपलब्धता- प्रत्येक झोन कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जाए, दुरुस्तीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता-प्रमाणपत्रों में गलती सुधारने की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए. निवेदनकर्ताओं ने यह भी बताया कि पूर्व में इस विषय पर नगर निगम को पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. अब नागरिकों की सहूलियत और अधिकारों को ध्यान में रखते हुए, इस मुद्दे का समाधान करना अत्यंत आवश्यक हो गया है.

Back to top button