अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला योजना में वितरित निधि का तत्काल व्यय किया जाए

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.26-जिला योजना में वितरित निधि का तत्काल व्यग्र किया जाए, साथ ही, आवश्यक निधि की मांग भी तत्काल दर्ज करने के आदेश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए. जिला कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्र, जिला योजना अधिकारी अभिजीत मस्के उपस्थित थे. जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि चुनाव से पहले मंजूरी से शुरू किए गए काम को जारी रखते हुए, जिन कार्यों के टेंडर नहीं हुए है, उनमें कायों की भी जांच करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से विद्यालय के मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करना जरूरी है. सडक, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जिम्मेदारी अधिक है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस कारण जितना व्यय हो, उसी प्रकार के कार्यों का दायित्व प्रस्तुत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को पिछले दायित्वों को पूरा करने के बाद नया काम करना चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष की धनराशि खर्च करने के लिए तीन माह की अवधि शेष है, इसलिए एक माह के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति लेना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति न मिलने पर राशि दूसरे विभागों में भेज दी जायेगी. यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं की स्वीकृत कार्य टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से प्रारम्भ होने पर पूर्ण हो. इससे जिला योजना की बेहतर तस्वीर पेश करने में मदद मिलेगी.

सुशासन सप्ताह को क्रियान्वित करें
केन्द्र सरकार की ओर से सुशासन सप्ताह चलाया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा कि इस सप्ताह को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए. उन्होंने अपील की कि नागरिकों के लंबित मामलों के निपटारा करने के लिए ई- ऑफिस को अपनाया जाए. कार्यालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र निस्तारित करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि कार्यालय द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जाए.

 

Back to top button