अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के अंतिम राऊंड पर ही निर्भर रहेगा नए सांसद का भविष्य

अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र पहला और मेलघाट का रहेगा अंतिम राऊंड

* एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 से 20 राऊंड में होगी मतगणना
अमरावती/दि. 14– अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 309 केंद्र है. इस कारण 18 टेबल पर इस निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सर्वप्रथम होगी. पश्चात अमरावती, तिवसा, बडनेरा, दर्यापुर ऐसा क्रम रहेगा. मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 354 मतदान केंद्र रहने से यहां की मतगणना 20 राऊंड में होगी और पश्चात लोकसभा के नए सांसद के चयन पर मुहर लगेगी.

लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में सुबह 8 बजे से शुरु होनेवाली है. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्रनिहाय प्रत्येकी 18 टेबल पर यह मतगणना होगी. सर्वाधिक मतदान केंद्र रहनेवाले मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के 20 वें राऊंड के बाद अमरावती के सांसद के चयन की घोषणा होगी. लोकशाही भवन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्येकी 18 टेबल रहेगे यानी एक राऊंड में 6 निर्वाचन क्षेत्र के 108 मतदान केंद्रो के ईवीएम की मतगणना एकसाथ होगी. इसके मुताबिक अमरावती, तिवसा और अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 18 राऊंड, बडनेरा और दर्यापुर के लिए 19 तथा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना के 20 राऊंड होंगे. ईटीपीबीएस द्वारा भेजी गई मतपत्रिका व चुनाव ड्युटी पर अन्य निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है. इन सभी मतो की गणना 6 टेबल पर की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक टेबल पर 4 अधिकारी-कर्मचारी रहेगे. इसके अलावा एक उपजिलाधिकारी की भी नियुक्ति रहेगी. चुनाव अधिकारी और कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट के वोटो की संख्या से इसमें इजाफा होगा. एक टेबल पर काऊंटींग सुपरवाईजर, असिस्टंट, मायक्रो ऑब्झरवर व सिपाही ऐसे चार कर्मचारी रहनेवाले है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के 6 टेबल के अलावा अन्य काम के लिए व आरक्षित ऐसे कुल 500 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी लगनेवाले है. मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रशासन की तैयारी मई माह के अंतिम सप्ताह में शुरु होगी. वर्तमान स्थिति में इस बाबत नियोजन शुरु रहने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी.

Related Articles

Back to top button