अमरावती/ दि. 29– अपर वर्धा कार्यालय परिसर स्थित वाहन चालकों के विश्राम गृह को इन दिनों जुआ अड्डा बना रखा है. पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते को इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने विश्राम गृह समेत अन्य जगह चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर दोनों जगह जुआ खेलने वाले 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 24 हजार 180 रुपए का माल बरामद किया गया है.
अपर वर्धा कार्यालय परिसर के चालक विश्राम गृह में वहां के कर्मचारी व परिसर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों समेत बाहर से आने वाले अन्य व्यक्ति जुआ खेलते है. इसकी खबर लगते ही पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए 14 आरोपियों के पास से करीब 14 हजार 680 रुपए बरामद किये. आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. इन जुआरियों में अशोक महादेव कोहले, अनिकेत श्रीकृष्ण वानखडे, प्रफुल्ल लक्ष्मीनारायण पटेल, आकाश बाबुराव वानखडे, सागर प्रदीपराव कुकडे, निलेश देविदास पवनीकर, निखिल गंगारामजी भंडारवार, श्रीधर देशमुख सभी अपर वर्धा वसाहत का समावेश है. इसी तरह गवलीपुरा परिसर के जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 हजार 320 रुपए का माल बरामद किया.