अमरावती

देवी-देवताओं के नाम पर मनोरंजन क्लब की आड में चल रहे जुआ अड्डे

विशेष पथक की ‘हैट्रिक’ कार्रवाई, 14 जुआरी पकडे गये

अमरावती/दि.30– शहर में देवी-देवताओं के नाम पर कई मनोरंजन क्लब चल रहे है. जहां पर मनोरंजन क्लब की आड में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष पथक ने गत रोज बडनेरा व खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में एक के बाद एक तीन कार्रवाईयां करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विशेष पथक ने सोमवार की शाम 5.30 बजे के आसपास बडनेरा पुलिस थानांतर्गत एटीएम बार के पीछे शशी नगर में चलनेवाले श्री गजानन मनोरंजन क्लब पर छापा मारा. जहां पर विठ्ठल सगणे, सुयोग भूतडा, सूरज राउत, पवन ढोके, विनय चांडक, संजय हिवरकर, अमोल चंदने, अनिल खडसे, शेख जावेद शेख कदीर, अमोल लाड, विवेक गुल्हाने, मयूर मरोडकर (सभी अमरावती निवासी) तथा मलकूसिंह बावरी व शेख हसन शेख हफीज (बडनेरा निवासी) को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकडकर बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया. यहां से अलग-अलग तरह के प्लॉस्टिक कॉईन, 52 ताशपत्ते, पॉईंट के आंकडे लिखे हुए कार्ड, पांच मोबाईल तथा 77 हजार 350 रूपये नकद ऐसे कुल 1 लाख 2 हजार 530 रूपयों का साहित्य भी जप्त किया गया. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले के नेतृत्व में सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत गावंडे, रोशन वर्‍हाडे, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले व निखिल गेडाम के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button