चाकू का धाक दिखाकर चेनस्नेचिंग करने वाली टोली चढी ग्रामीण पुलिस के हत्थे
ग्रामीण अपराध शाखा ने 4 आरोपियों को लिया हिरासत में
* चारों आरोपियों ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मेें कई वारदातों को दिया था अंजाम
* ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.27 – जिले के विविध ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर रास्ते से अकेली जाने वाली महिलाओं को चाकू का धाक दिखाकर उनके गले से सोने व चांदी के आभूषण लूट लिये जाने के मामलों की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा ने अमरावती शहर के ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र में छापा मारकर 4 आरोपियों केा गिरफ्तार किया. जिन्होंने शहर सहित जिले में 7 अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं को चाकू का धाक दिखाकर लूटे जाने की वारदातों को लेकर कबूली दी. ऐसे में ग्रामीण एलसीबी ने मो. शाहरुख मो. रफीक (22, अडगांव खाडे, तह. अंजनगांव), मो. शोएब मो. सलीम (23, मुस्कान नगर), सैयद मोहसीन सैयद हसन (27, पठान चौक), आवेद खान जाकीर खान (23, अलकरीम नगर नं.2) को अपनी हिरासत में लेते हुए उनके पास से 62 हजार रुपए मूल्य का 7.59 ग्राम सोना व वारदातों में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिलों को जब्त किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देने हेतु आज ग्रामीण पुलिस आधीक्षक विशाल आनंद ने अपने कार्यालय में पत्रवार्ता बुलाई थी. जिसमें बताया गया था कि, नांदगांव खंडेश्वर के सावंगा गुरव, तलेगांव दशासर के बग्गी, चांदूर रेल्वे के लालखेड, पलसखेड व मांजरखेड तथा वलगांव के वीरशी व देवरी निपानी जैसे गांवों में रास्ते से अकेली पैदल गुजरने वाली महिलाओं को चाकू का धाक दिखाकर उनके पास से सोने के आभूषण लूटने वाली मोटर साइकिल सवार चेनस्नेचरों की टोली को लेकर बडे पैमाने पर शिकायतें प्राप्त हो रही थी. सभी शिकायतों में आरोपियों का हुलिया लगभग एक समान बताया जा रहा था. जिससे यह सहज अनुमान लगाया गया कि, सभी वारदातों में एक ही टोली के सदस्यों का समावेश है. ऐसे में संबंधित पुलिस थानों के साथ-साथ ग्रामीण अपराध शाखा को भी इन सभी मामलों की समांतर जांच शुरु करने का निर्देश जारी किया गया. जिसके उपरान्त ग्रामीण एलसीबी के पीआई किरण वानखडे के मार्गदर्शन में चांदूर रेल्वे उपविभाग के पीएसआई मो. तसलीम व मोर्शी उपविभाग के पीएसआई सागर हटवार के पथकों ने सभी घटना स्थलों, वारदातों के समय, आरोपियों के वर्णन के साथ ही पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले व जेल से छूटकर आये अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही अपने मुखबीरों को काम पर लगाया. इसी दौरान पता चला कि, अंजनगांव सुर्जी तहतसील अंतर्गत अडगांव का रहने वाला मो. शाहरुख मो. रफीक विगत 7-8 वर्षों से अपने परिवार सहित अमरावती के ट्रान्सपोर्ट नगर में टॉवर लाइन परिसर में रह रहा है और वहीं अपने साथिदारों के साथ मिलकर जिले में अलग-अगल स्थानों पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस जानकारी के सामने आते ही ग्रामीण एलसीबी के पथक ने टॉवर लाइन परिसर में छापा मारकर मो. शाहरुख मो रफीक को अपने कब्जे में लिया. जिससे हासिल की गई जानकारी के आधार पर उसके साथिदार मो. शोएब मो. सलीम, सैयद मोहसीन सैयद हसन व जावेद खान जाकीर खान को भी गिरफ्तार किया गया. इन चारों आरोपियों ने जिले के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने द्वारा अंजाम दी गई 7 वारदातों को लेकर कबूली दी. साथ ही उनके पास से 7.59 ग्राम सोना भी बरामद हुआ.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण एलसीबी के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई मो. तस्लीम, सागर हटवार व नितिन इंगोले, श्रेणी पीएसआई मुलचंद भांबुरकर एवं पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, रवि बावने, भूषण पेठे, पंकज फाटे, सैयद अजमत, सुनील महात्मे, सुधीर बावने, नीलेश डांगोरे, सचिन मिश्रा व शकील चव्हाण, साइबर सेल के सागर धापडे, रितेश वानखडे, चेतन गुल्हाने, गुणवंत शिरसाठ, चालक पुलिस कर्मी संजय प्रधान, हर्षद भुसे, प्रशांत राजस व आदेश गुंजरकर के पथक द्वारा की गई.