चाकू का धाक दिखाकर लूटपाट करनेवाली टोली चढी पुलिस के हत्थे
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने 3 लोगों को लिया हिरासत में

* धामणगांव में स्टोन क्रशर के दिवानजी को चाकू का धाक दिखाकर लूटा था
अमरावती/दि.25 – विगत 9 मार्च को साई स्टोन क्रशर के दिवानजी नीलेश चाफले को रामगांव रोड से गुजरते समय दो अज्ञात लोगों ने चाकू का धाक दिखाया था और उनके पास मजदूरों के वेतन हेतु 2 लाख 88 हजार रुपए की नकदी से भरी थैली सहित 3 लाख 2 हजार रुपए का माल लूट लिया था. इस घटना को लेकर दत्तापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने मामले की समांतर जांच करते हुए इस वारदात को अंजाम देनेवाली टोली के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए आरोपियों के नाम कृष्णा तिवडू पंचेश्वर (28, घर नं. 18, श्रमिक नगर, परसोडी, वर्धा रोड, नागपुर), खुशाल जगदीश थुल (39, गड्डीगोदाम, नागपुर) व शैलेश मुलचंद राठोड (27, रामगांव, तह. धामणगांव रेलवे) बताए गए है.
इस संदर्भ में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी पेशेवर अपराधी है. जिनके खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज है. नागपुर के एमआईडीसी पुलिस थाने में दर्ज जबरी चोरी के मामले को लेकर सन 2023 में नागपुर सेंट्रल जेल में रहने के दौरान कृष्णा पंचेश्वर की जान-पहचान बलात्कार के मामले में जेल में रहनेवाले शैलेश राठोड के साथ हुई थी. उस समय उन्होंने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर भी लिया था. पश्चात जेल से छुटने के बाद कृष्णा और उसके दोस्त खुशाल थुल ने पैसों की जरुरत रहने के चलते शैलेश राठोड से टिप हासिल की थी और फिर कोंढाली से पैशन-प्रो दुपहिया वाहन को चुराते हुए दोनों आरोपी धामणगांव पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने रामनगर रोड पर साई स्टोन क्रशर के दिवानजी नीलेश चाफे को चाकू का धाक दिखाकर लूटा था और लूटे गए पैसों को आपस में बांट लिया था.
इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने कृष्णा पंचेश्वर के कब्जे से कोंढाली से चुराई गई व वारदात में प्रयुक्त पैशन-प्रो दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-31/डीवाय-2313 व एक मोबाइल, खुशाल थुल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त केटीएम दुपहिया क्रमांक एमएच-31/एफएम-1234 तथा शैलेश राठोड के कब्जे से एक मोबाइल सहित कुल 2 लाख 25 हजार रुपए का माल बरामद किया गया. साथ ही तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए दत्तापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई मोहम्मद तसलीम, श्रेणी पीएसआई मुलचंद भांबूरकर, पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया, गुणवंत शिरसाट, चेतन गुल्हाने, सागर धापड, रितेश गोस्वामी व चालक हर्षद घुसे के पथक द्वारा की गई.