अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में बच्चे चुराने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रीय होने की संभावना

छाया नगर में अचानक 20 से 25 महिला पहुंचने से दहशत

* पूछताछ करते ही सभी महिलाएं अलग-अलग ऑटो से रफुचक्कर
* परिसरवासियों ने पुलिस आयुक्तालय के अपराध शाखा पुलिस को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.30 – नागपुरी गेट पुुलिस थाना क्षेत्र के छाया नगर में आज सुबह 9 बजे अचानक 20 से 25 महिलाएं पहुंची. जिससे परिसर में दहशत का माहौल निर्माण हुआ. महिलाओं ने राणीपुर गांव से आने की बात बताई और अंबा लॉज में रुके है, ऐसा बताया, महिलाओं से अधिक पूछताछ करने से सभी महिलाएं अलग-अलग ऑटो में बैठकर रफुचक्कर हो गई. परिसरवासियों को डर है कि, बच्चे पकडने वाली महिलाओं को गिरोह शहर में सक्रीय हो सकता है. इसका उचित बंदोबस्त लगाया जाए, ऐसी मांग यहां के लोगों ने पुलिस आयुक्तालय के अपराध शाखा पुलिस विभाग में ज्ञापन सौंपकर की गई.
छाया नगर निवासी सैय्यद शराफत उर्फ सैय्यद सैदू, शहजाद खान व परिसर के कुछ लोगों ने अपराध शाखा पुलिस विभाग को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि, शहरवासियों को सूचित किया जाता है कि, आज 30 अगस्त की सुबह 9 बजे 20 से 25 महिलाएं इकट्ठा होकर छाया नगर में पहुंची. उन महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, वे और अन्य महिलाएं अंबा लॉज में रुके है. इसके बाद छाया नगर के सैय्यद शराफत ने महिलाओं से पूछताछ शुरू की. तब सभी महिलाओं ने ऑटो पकडकर छाया नगर से भाग गई. वे महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे पकडकर ले जा सकती है, ऐसी संभावना है. इसके अलावा शहर की महिलाओं के साथ भी धोखाधडी की घटनाओं को अंजाम दे सकती है. शहरवासी ऐसी अनजान महिलाओं से सावधानी रखे, पुलिस विभाग उन महिलाओं की जांच कर उनका उचित बंदोबस्त करे, ऐसी मांग की. उन महिलाओं ने उनका सलवासूट और उपर से साडी पहन रखी है. महिलाएं संदेहास्पद प्रतित हो रही है. पुलिस विभाग को तत्काल इस दिशा में कदम उठाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई है.

 

Related Articles

Back to top button