अमरावती

युवकों के गिरोह ने बैंगलोर बेकरी में की तोडफोड

बर्थ डे केक के रुपए को लेकर हुआ था विवाद

परतवाडा/ दि.5– शहर के नरसिंह मंदिर के सामने मुख्य चौक पर स्थित बैंगलोर बेकरी में आज दोपहर 12 बजे 5 से 6 युवकों का गिरोह बर्थ डे केक खरीदने गया. केक लेने के बाद पैसे को लेकर विवाद किया. इतना ही नहीं तो बैंगलोर बेकरी में तोडफोड करते हुए वहां के कर्मचारियों को भी बेदम पीटा और घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. इस घटना से शहर के व्यापारियों में दहशत निर्माण हुई है.
बता दें कि, जयस्तंभ चौक से बस स्टैंड मार्ग पर नरसिंह मंदिर के पास कुछ माह पूर्व सुरेशचंद्र गौडा ने बैंगलोर बेकरी नामक दुकान शुरु की. इस दुकान में केक व अन्य खाद्य पदार्थ बेचे जाते है. सुरेशचंद्र गौडा ने दी जानकारी के अनुसार उनके परिचित कुछ युवक हमेशा खाद्य पदार्थ लेने के लिए आते थे. 2-3 बार केक ले गए, मगर रुपए नहीं दिये. आज 5 से 6 युवक दोपहर 12 बजे बेकरी में घुसे और हाथ में लाठियां और घातक हथियार लेकर दुकान में तोडफोड करने लगे. दुकान के कर्मचारी किशोर राजने, मनिष सुरपाटणे गंभीर रुप से घायल हो गए. युवकों ने मचाई तोडफोड का दृष्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने खबर मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर तोडफोड मचाने वाले आरोपियों की खोज शुरु की. गौडा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button