डुप्लीकेट चाबी से फोरविलर चुराने वाला गिरोह धरा गया
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने की कार्रवाई
* चोरी के 4 वाहन भी किए गए बरामद, 6 मामले उजागर
अमरावती/दि.18 – डुप्लीकेट चाबी के जरिए फोरविलर वाहन को चुराकर उन्हें बेच डालने के मामले में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने 4 वाहन चोरों के दल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इन वाहन चोरों के पास से चोरी के 4 फोरविलर वाहन जब्त किए गए. साथ ही आरोपियों ने 6 फोरविलर वाहनों की चोरी को लेकर अपना अपराध कबूल किया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में चारपहिया वाहन चोरी के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस द्बारा स्वतंत्र पथक गठित करते हुए इन मामलों की पडताल की जा रही थी. इसी समय विशेष पथक को गुप्त सूचना मिली कि, अकोला में रहने वाला कुख्यात वाहन चोर मो. मुदस्सीर उर्फ टैटू उर्फ जैकी इस समय अमरावती की जमजम कालोनी में घूम रहा है. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने मो. मुदस्सीर मो. युनूस (25, तारफैल, गाजीया मस्जिद के पास, अकोला) को जमजम कालोनी परिसर से धर दबोचा तथा उससे तिवसा, चांदूर रेल्वे व धामणगांव रेल्वे क्षेत्र से चोरी हुई तवेरा, क्रूझर व बोलेरो वाहनों के बारे में पूछताछ कि, तो मो मुदस्सीर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इन वाहनों को चुराने की बात कबूल की. जिसके बाद मो. मुदस्सीर की निशानदेही पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने मंगेश कसनदास राठोड (25, जुनुना, बार्शी टाकली, अकोला), शेख महबूब शेख हसन (40, जमील कालोनी, अमरावती) तथा मुख्तार अली करामत अली (25, धरमकाटा, अमरावती) इन तीन आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया. इन सभी आरोपियों के खिलाफ चांदूर रेल्वे, तिवसा व दत्तापुर (अमरावती) तथा चंदनजीरा (जालना), बदनापुर (जालना), भद्रावती (चंद्रपुर) इन सभी पुलिस थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज है. ऐसे में इन सभी आरोपियों को फिलहाल जांच व पूछताछ हेतु चांदूर रेल्वे पुलिस के हवाले किया गया है. वहीं उनके दो साथिदारों की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में विशेष पथक के पीएसआई मो. तस्लीम शेख गफुर, पीएसआई संजय शिंदे, श्रेणी पीएसआई मुलचंद भांबुरकर, एएसआई त्र्यंबक मनोहर, पोहेकां सुनील महात्मे, पोहेकां पुरुषोत्तम यादव, नापोकां सैयद अजमत, नापोकां मंगेश लकडे, नापोकां, चंद्रशेखर खंडारे, नापोकां सचिन मसांगे, नापोकां दिनेश डांगोरे, चालक संजय प्रधान, हर्षद भुसे व शैलेश वानखडे तथा साइबर सेल के नापोकां सागर धापड व पोकां रितेश वानखडे द्बारा की गई.