अमरावतीमहाराष्ट्र

स्ट्रोन के्रशर की दिवानजी को लूटने वाला गिरोह धरा गया

धामणगांव रेल्वे की घटना, ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

धामणगांव रेल्वे/दि.26 – स्थानीय साई स्ट्रोन क्रशर के मजदूरों के वेतन की रकम लेकर जाने वाले दिवानजी को बीच रास्ते में रोककर उनसे 2 लाख 88 हजार रुपए लूटने वाले कुख्यात गिरोह को ग्रामीण अपराध शाखा ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है. पकडे गये आरोपियों के नाम नागपुर जिले के परसोडी निवासी कृष्णा तिवडू पंचेश्वर (28), खुशाल जगदीश बुल (39) व शैलेश मूलचंद राठोड (27) है
जानकारी के मुताबिक जुना धामणगांव रेल्वे निवासी नीलेश चाफले यह साई स्ट्रोन क्रशर में दिवानजी के रुप में काम करते है. 9 मार्च को सुबह 8 बजे वह मजदूरी के पैसे लेकर रामगांव मार्ग से जा रहे थे. जब अज्ञात दो बदमाशों ने पीछे से आकर उन्हें चाकू का भय दिखाते हुए 2 लाख 88 हजार रुपए से भरी थैली और साहित्य सहित कुल 3 लाख 2 हजार रुपए का माल लूट लिया था. इस बाबत नीलेश चाफले की शिकायत पर दत्तापुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने लूटपाट करने वाले गिरोह को पकडने के लिए अपराध शाखा का मार्गदर्शन कर कार्रवाई करने बाबत सूचना दी थी. अपराध शाखा के उपनिरीक्षक तस्लीम व उनके दल ने चांदूर रेल्वे उपविभाग में रिकॉर्ड पर रहे अपराधियों की जांच की, तब पुलिस रिकॉर्ड के नागपुर के जरीपटका निवासी कृष्णा पंचेश्वर और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया रहने की जानकारी मिली. इस आधार पर पुलिस के दल ने नागपुर से कृष्णा पंचेश्वर को कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उसने नागपुर के ही खुशाल बुल और रामगांव निवासी शैलेश राठोड की सहायता से घटना को अंजाम देने की कबूली दी. अपराध शाखा ने कार्रवाई के बाद आरोपियों को दत्तापुर पुलिस के हवाले कर दिया है.
* जेल में हुई थी दोस्ती
कृष्णा पंचेश्वर यह नागपुर के लूटपाट प्रकरण में जेल में था. बलात्कार के मामले में जेल में रहे शैलेश राठोड के साथ उसकी जेल में मुलाकात हुई. तब उन्होंने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिये थे. जेल से छूटने के बाद कृष्णा और उसके दोस्त खुशाल ने पैसों की आवश्यकता रहने से शैलेश राठोड से साई स्ट्रोन क्रशर की जानकारी ली. इसके मुताबिक वे कोंढाली से दुपहिया वाहन चुराकर रामगांव पहुंचे. साई स्ट्रोन क्रशर के दिवानजी को चाकू का भय दिखाकर लूट लिया और चोरी किये पैसे आपस में बांटे रहने की कबूली आरोपियों ने पुलिस को दी.

* चोरी की दुपहिया और मोबाइल जब्त
लूटपाट की घटनाक को अंजाम देने के लिए कृष्णा पंचेश्वर ने नागपुर के कोंढाली परिसर से पैशन-प्रो क्रमांक एमएच-39/डीवाय-2313 और एक मोबाइल व खुशाल बुल से घटना के लिए इस्तेमाल की केटीएम दुपहिया क्रमांक एमएच-31/एफएम-1234 तथा शैलेश राठोड के कब्जे से एक मोबाइल ऐसे कुल 2 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया है.

* इस दल ने की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मो. तसलीम, मूलचंद भांबुरकर, अंमलदार अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मस्खेंगे, दिनेश कनोजिया, गुणवंत सिरसाट, चेतन गुल्हाने, सागर धापड, रितेश गोस्वामी व चालक हर्षद घुसे ने यह कार्रवाई की.

Back to top button